CLOSE AD

Hapur उधर दिए 4500 रुपए मांगने पर कर दी थी सलमान की हत्या,हत्यारोपी को पुलिस ने दबोचा……

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur : Hapur यूपी के जनपद हापुड़ में उधार दिए 4500 रुपये मांगना एक युवक को महंगा पड़ा।आरोपी ने युवक की चाकू से गोदकर व लोहे की रॉड से वारकर हत्या कर दी थीं । घटना को अंजाम देकर शव नगर कोतवाली क्षेत्र के नगौला चौकी इलाके में फेक दिया था । मृतक की पहचान सलमान के रूप में हुई थीं।पुलिस नें इस हत्याकांड के खुलासे के लिए टीम का गठन किया था।जिसको लेकर पुलिस नें आज खुलासा कर एक हत्या आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस नें किया हत्याकांड का पर्दाफाश (Hapur)

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि,पांच दिन पूर्व नगर कोतवाली क्षेत्र के नगौला चौकी इलाके में एक खेत में मृतक सलमान का शव मिला था। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिलें थें। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस नें मृतक के शव की शिनाख्त नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अलीनगर निवासी सलमान के रूप में की थीं।

जिसकी सूचना पुलिस नें परिजनों को भेजी थीं। सूचना पर पहुँचे परिजनों नें बताया था कि मृतक सलमान जगह जगह जाकर बर्तन बेचने का कार्य करता हैं। मृतक हत्या से एक दिन पहले बर्तन बेचने के लिए गाजियाबाद जनपद के फरीदनगर में साप्ताहिक पैठ में बर्तन बेचने गया था। जिसके दूसरे दिन ही मृतक का शव खेत में पड़ा मिला था।पुलिस नें इस मामले में परिजनों की तहरीर पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू की थीं।

 

यह थीं हत्या की वजह (Hapur)

पुलिस पूछताछ में हत्यारे देवराज नें बताया कि मृतक सलमान से उसकी जान पहचान छह महीने पहले हुई थीं।हम दोनों आपस में घुलमिल गए थें। जिसके कुछ दिनों बाद उसे कुछ रुपयों की जरूरत पड़ी तो सलमान से मैंने रूपये उधार ले लिए थें। ज़ब -ज़ब मुझे जरूरत पड़ी सलमान नें मेरी रुपयों को लेकर मदद की, ऐसे करते करते सलमान के उस पर 4500 रूपये उधार हो गए थें।

जिसको लेकर सलमान नें मुझ से रुपयों का तगादा करना शुरू कर दिया। जिसके कारण मुझे अपनी बेज्जती महसूस होने लगी। 30 नवबर को सलमान नें फिर दुबारा रुपयों का तगादा किया और मुझे अपमानित किया। जिसके चलते उसने सलमान की हत्या का प्लान बना लिया था। फरीदपुर में पैठ से लौटने के दौरान सलमान को मोदीनगर रोड पर बुलाकर लोहे के पाइप से सिर पर वारकर चाकू से सलमान के शरीर पर वार किया था। शव को रोड किनारे खेत में फेककर फरार हो गया था।

क्या बोले सीओ सिटी (Hapur)

इस सबंध में सीओ जितेंद्र शर्मा का कहना हैं कि,सलमान की हत्या में शामिल आरोपी देवराज उर्फ़ भूपेंद्र पुत्र यशपाल निवासी ए/774 फर्स्ट फ्लोर गली नंबर दो रहमान बिल्डिंग शाहादरा थाना शाहदरा दिल्ली को दस्तोई कट से गिरफ्तार किया है, आरोपी से हत्या में प्रयुक्त चाकू व लोहे का पाइप सहित खून से सनी हुई जैक्ट को बरामद किया है।

Hapur उधर दिए 4500 रुपए मांगने पर कर दी थी सलमान की हत्या,हत्यारोपी को पुलिस ने दबोचा......

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News