CLOSE AD

Hapur एकेपी डिग्री काॅलेज को नगर पालिका का नोटिस, 1.17 करोड़ रुपये का बकाया”

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur नगर के दूसरे डिग्री कॉलेज को भी नगर पालिका ने नोटिस भेजा है। 12 साल से गृह और जलकर जमा न करने पर 1.17 करोड़ रुपये के बकाया का नोटिस दिया गया है। तीन दिन पहले एसएसवी पीजी कॉलेज को भी नोटिस दिया जा चुका है।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

नगर पालिका ने शुक्रवार तक करीब 55 बड़े बकायादारों को नोटिस दिए हैं। इन पर पालिका का करीब सवा आठ करोड़ रुपये का गृह और जल कर बकाया है। सालों से यह इस कर को जमा नहीं कर रहे हैं। जिस कारण नगर पालिका शहर में विकास नहीं करा पा रही है। इस प्रकार की बकाया धनराशि के कारण ही नगर पालिका पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है। क्योंकि टैक्स आमदनी का एक बड़ा स्त्रोत है। इसलिए विकास कार्य कराने के लिए इसका जमा होना जरूरी है।

शासन से मामले में हस्तक्षेप की मांग करने की तैयारी (Hapur)

आपको बता दें कि तीन दिन पहले नगर पालिका ने अधिनियम 1916 की धारा 129 क का प्रयोग करते हुए एसएसवी पीजी कॉलेज को 5.18 करोड़ रुपये के बकाया का नोटिस दिया था। जिस पर कॉलेज समिति ने आपत्ति जताई थी कि कॉलेज सरकारी है। कॉलेज को कोई आमदनी नहीं होती है। इसलिए टैक्स नहीं लगाया जाना चाहिए।

अब एकेपी डिग्री कॉलेज को भी नोटिस भेज दिया गया है। ऐसे में दोनों कॉलेज की प्रबंध समिति अब जल्द ही एक बैठक करके मामले में शासन से मामले में हस्तक्षेप की मांग करने की तैयारी में हैं। वर्ष 2013 में लागू हुई स्व:कर प्रणाली के बाद से यह नोटिस भेजे गए हैं। इस प्रणाली के बाद ही सभी भवनों का कर कई गुना बढ़ा था।

क्या कहते हैं अधिकारी (Hapur)

नगर पालिका के ईओ मनोज कुमार का कहना है कि बकाया को लेकर बिल भेजे गए हैं। 12 वीं तक के स्कूलों पर कोई कर नहीं लगता है। जबकि, डिग्री कॉलेजों से कर वसूलने का प्राविधान है।

Hapur एकेपी डिग्री काॅलेज को नगर पालिका का नोटिस, 1. 17 करोड़ रुपये का बकाया" Hapur एकेपी डिग्री काॅलेज को नगर पालिका का नोटिस, 1. 17 करोड़ रुपये का बकाया" Hapur एकेपी डिग्री काॅलेज को नगर पालिका का नोटिस, 1. 17 करोड़ रुपये का बकाया" Hapur एकेपी डिग्री काॅलेज को नगर पालिका का नोटिस, 1. 17 करोड़ रुपये का बकाया" Hapur एकेपी डिग्री काॅलेज को नगर पालिका का नोटिस, 1. 17 करोड़ रुपये का बकाया" Hapur एकेपी डिग्री काॅलेज को नगर पालिका का नोटिस, 1. 17 करोड़ रुपये का बकाया" Hapur एकेपी डिग्री काॅलेज को नगर पालिका का नोटिस, 1. 17 करोड़ रुपये का बकाया" Hapur एकेपी डिग्री काॅलेज को नगर पालिका का नोटिस, 1. 17 करोड़ रुपये का बकाया" Hapur एकेपी डिग्री काॅलेज को नगर पालिका का नोटिस, 1. 17 करोड़ रुपये का बकाया" Hapur एकेपी डिग्री काॅलेज को नगर पालिका का नोटिस, 1. 17 करोड़ रुपये का बकाया"

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-