CLOSE AD

Viral Video एक ऐसी कब्र, जिस पर जूते-चप्पल मारने आते हैं लोग, कोई नहीं करता फूलों से सम्मान!

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Viral Video हमारे देश में कई ऐसी अजब-गजब चीजें हैं जिनके बारें में लोगों को पूरी तरह जानकारी नहीं होती। इन चीजों के वीडियोज जब सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, तब लोगों को पता चलता है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल (People hit grave with shoes viral video) हो रहा है, जिसमें कई लोग एक कब्र पर जूते-चप्पल मार रहे हैं। कोई भी फूलों से उसका सम्मान नहीं कर रहा है। आखिर इस कब्र का क्या इतिहास है और लोग ऐसा क्यों करते हैं? चलिए आपको बताते हैं।

कब्र के पास मौजूद हैं लोग (Viral Video)

इंस्टाग्राम अकाउंट @amritsarislive पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें कुछ लोग किसी ग्रामीण इलाके में बनी कब्र के पास मौजूद हैं। सारे लोग मिलकर उस कब्रपर जूते-चप्पलों से वार कर रहे हैं। बच्चों से लेकर बूढ़े तक वहां खड़े होकर कब्र को पीट रहे हैं। एक भी व्यक्ति उसके ऊपर फूल नहीं चढ़ा रहा है। आप सोच रहे होंगे कि मरने वाले का ऐसा अपमान क्यों किया जा रहा है?

क्यों कब्र पर जूते-चप्पल मारते हैं लोग (Viral Video)

discoversikhism वेबसाइट के अनुसार पंजाब के मुक्तसर शहर में एक गुरुद्वारा है, जिसका नाम है श्री दंतसर साहिब। श्री गुरू गोबिंद सिंह जी एक बार यहां पर दातून कर रहे थे। तभी अचानक एक मुगल हमलावर ने उनके ऊपर हमला किया। पर गुरू गोबिंद सिंह जी ने खुद को हमले से बचाया और उस हमलावर को मार गिराया। उसी जगह के पास उस हत्यारे की कब्र को बनाया गया। अब जब लोग वहां जाते हैं तो उस कब्र को जूते-चप्पलों से मारते हैं। लोग इस कब्र पर 5 बार हमला करते हैं और अपना गुस्सा जाहिर करते हैं। उस हत्यारे का नाम नूरदीन है, इस वजह से इस कब्र को नूरदीन की कब्र कहा जाता है।

वायरल हो रहा वीडियो (Viral Video)

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो को 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक शख्स ने विस्तार में इस घटना के बारे में कमेंट सेक्शन में बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News