CLOSE AD

Hapur पांचवें दिन खत्म हुआ किसानों का धरना

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Simbhaoli (अमजद खान) : Hapur गन्ना भुगतान की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से सिंभावली शुगर मिल में चल रहे भाकियू टिकैत गुट का अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को खत्म हो गया। इस दौरान अधिकारियों ने किसानों को बताया कि किसानों के बैंक खातों पर लगी रोक को हटा लियागया है और गन्ना भुगतान शुरू कर दिया गया है।

Hapur पांचवें दिन खत्म हुआ किसानों का धरना
इस आश्वासन पर खत्म हुआ धरना (Hapur)

भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने बताया है कि बुधवार को पांचवें दिन भी धरना जारी रहा। इसी बीच सिंभावली शुगर मिल के सीजीएम कर्ण सिंह अपनी टीम के साथ किसानों के बीच धरनास्थल पर पहुंचे और किसानों को अवगत कराया कि लगातार चल रहे धरने और कोर्ट के आदेश पर आईआरपी बैंक रिसीवर ने मान लिया है कि पहले किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। बाकी शुगर मिल को भी देखा जाएगा और बैंक खातों पर लगी रोक हटा दी गई। किसानों का गन्ना भुगतान बुधवार से ही शुरू हो जाएगा। सिंभावली शुगर मिल पर बैंक का ब्याज छोड़ा जाएगा तो किसान भी अपना ब्याज छोड़ने को तैयार है।

Hapur पांचवें दिन खत्म हुआ किसानों का धरना
क्या बोले जिला प्रवक्ता

जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनूद ने कहा कि अनिश्चित कालीन धरना लगातार जारी रखा जाता। अगर आईआरपी बैंक रिसीवर को आखिरकार कोर्ट का आदेश मानना ही पड़ा। जिसके चलते आईआरपी द्वारा किसानों का बकाया गन्ना भुगतान लगातार नियमनुसार मिलता रहेगा। इसके साथ ही हमारे पूर्व सहकारी गन्ना समिति सिंभावली चेयरमैन सुरेंद्र उर्फ बब्बू ने कोर्ट में रिट दाखिल की थी। जिसके आधार पर कोर्ट का आदेश जारी किया गया है।

यह रहे मौजूद (Hapur)

इस अवसर पर मेरठ मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह उर्फ गुजराल, सिंभावली ब्लाक अध्यक्ष मुनव्वर अली, जिला संरक्षक पीके वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अमजद खान, ब्लाक उपाध्यक्ष नौशाद अली, तहसील महासचिव प्रदीप चौधरी, जिला कार्यकारणी सदस्य फैजान अब्बासी, बाबूगढ़ नगराध्यक्ष शेखर चौधरी, राजा खेड़ा, अर्जुन सिंह, डॉक्टर मतलूब, महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, शोभा देवी, रोशनी सैफी, सरिता देवी, मोहित वर्मा, आजाद तोमर, उमेश कुमार, इबनेहसन, नन्हे तोमर, कुलदीप त्यागी, जितेंद्र यादव, सुनील त्यागी, वीरेंद्र त्यागी, बंटी त्यागी, प्रधान शारुख खान, डॉक्टर अनिल कुमार, मोहित वर्मा, सतेन्द्र सिंह, गफ्फार हसन मौजूद रहे।

Hapur पांचवें दिन खत्म हुआ किसानों का धरना Hapur पांचवें दिन खत्म हुआ किसानों का धरना Hapur पांचवें दिन खत्म हुआ किसानों का धरना Hapur पांचवें दिन खत्म हुआ किसानों का धरना Hapur पांचवें दिन खत्म हुआ किसानों का धरना Hapur पांचवें दिन खत्म हुआ किसानों का धरना Hapur पांचवें दिन खत्म हुआ किसानों का धरना Hapur पांचवें दिन खत्म हुआ किसानों का धरना Hapur पांचवें दिन खत्म हुआ किसानों का धरना Hapur पांचवें दिन खत्म हुआ किसानों का धरना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News