CLOSE AD

Hapur भाकियू (टिकैत) ने गन्ना भुगतान को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन, अन्य समस्या भी उठाई

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News Hapur : Hapur भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) का एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।जिसमें बताया गया कि सिंभावली शुगर मिल के कोर्ट के आदेश पर मालिकाना हक बदलने से किसानों की समस्या और भी अधिक बढ़ गई है वही शुगर मिल पर करीब 260 करोड़ किसानों का बकाया गन्ना भुगतान है। जल्द से जल्द भुगतान कराया जाए। इसको लेकर इसके अलावा किसानों की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई।

क्या है पूरा मामला 

भाकियू के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने बताया है कि कोर्ट के आदेश पर सिंभावली शुगर मिल के मालिकाना हक बदला दिया गया है। किसानों का जल्द से जल्द बैंक से पहले भुगतान कराया जाए। उन्होंने बताया कि खाद, बीज की दुकानों पर यूरिया खरीदने के दौरान खतौनी की नकल मांगी जाती है मालिकों की उपस्थिति होना कृषि अधिकारियों के आदेश अनुसार अनिवार्य कर परेशान किया जा रहा है। इस आदेश को वापस कराया जाए। नई खतौनियों में हो रही गलतियों को ठीक कराया जाए। विद्युत मीटर द्वारा गलत बिल वह रीडिंग निकाली जा रही है। इस समस्या का समाधान कराया जाे। किसानों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराया जाए, अन्यथा मजबूर होकर आंदोलन किया जाएगा।

यह रहे मौजूद (Hapur)

इस मौके पर मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह उर्फ गुजराल, पीके वर्मा, कुंवर खुशनुद,आरिफ अली, मुनव्वर अली, पुष्पेंद्र चौधरी, शाहिद खान, चौधरी ओमवीर सिंह, विनोद शर्मा, फैजान खां, देवेंद्र सिंह, शाहनवाज खान, परवेज खान, मुजाहिद खान, हाशिम खान, चौधरी जन्म सिंह, गफ्फार खान, नौशाद खां, जितेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, राजा चौधरी समेत प्रतिनिधि मंडल के सदस्य रहे।

Hapur भाकियू (टिकैत) ने गन्ना भुगतान को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन, अन्य समस्या भी उठाई Hapur भाकियू (टिकैत) ने गन्ना भुगतान को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन, अन्य समस्या भी उठाई Hapur भाकियू (टिकैत) ने गन्ना भुगतान को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन, अन्य समस्या भी उठाई Hapur भाकियू (टिकैत) ने गन्ना भुगतान को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन, अन्य समस्या भी उठाई Hapur भाकियू (टिकैत) ने गन्ना भुगतान को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन, अन्य समस्या भी उठाई Hapur भाकियू (टिकैत) ने गन्ना भुगतान को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन, अन्य समस्या भी उठाई Hapur भाकियू (टिकैत) ने गन्ना भुगतान को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन, अन्य समस्या भी उठाई Hapur भाकियू (टिकैत) ने गन्ना भुगतान को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन, अन्य समस्या भी उठाई Hapur भाकियू (टिकैत) ने गन्ना भुगतान को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन, अन्य समस्या भी उठाई Hapur भाकियू (टिकैत) ने गन्ना भुगतान को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन, अन्य समस्या भी उठाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News