CLOSE AD

सरेबाजार व्यापारी पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश तेज

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24NewsHapur: जनपद के हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के सराफा बाजार में बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अवैध हथियारों से लैस बाइक सवार तीन बदमाशों ने बिस्कुट व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें व्यापारी की पैर की हड्डी टूटी गई। व्यापारी का नगर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वारदात की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

क्या है मामला

छोटी मंडी निवासी सीमा अग्रवाल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पुत्र मंयक विला 75 लैण्ड क्राफ्ट सोसायटी पांडव नगर गाजियाबाद के रहने वाले सचिन गोयल के साथ दुबई में लगभग एक सवा साल काम करके नवम्बर 2021 में वापिस आया है । सचिन गोयल उसके बेटे मयंक को दुबारा बुला रहा था, लेकिन उसका बेटा नही गया तब सचिन गोयल ने उसके बेटे से वाहटसैप पर कहा कि अगर तू मेरे पास नही आ रहा है तो तुझे और तेरे पिता जी को कही भी कुछ भी काम नही करने दूंगा। इसी रंजिश के तहत 3 लड़के एक मोटर साईकिल पर है की डण्डा लेकर उसके मकान के नीचे आए।

add
add

इसी बीच उसके पति राजीव अग्रवाल दुकान खोलने के लिये जैसे ही नीचे सड़क पर आये वैसे ही तीनो ने पति को गाली गलौच की । पति ने गालिया देने से मना किया तो तीनों ने एक मत होकर पति को हाकी इण्डो से मारा पीटा । जिससे उसके पति के बाये पैर की हड्डी टूट गयी । पति द्वारा शोर मचाने पर तीनो लोग जान से मारने की धमकी देते हुये मोटर साइकिल से फरार हो गए। आरोप लगाया कि यह घटना सचिन गोयल ने ही कराई हैं। घायल को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।

सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े हुई यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने फुटैज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सरेबाजार व्यापारी पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश तेज

मौके पर पहुंची पुलिस

वारदात की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की। पुलिस का कहना है कि घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

42837147-0841-450c-b1a9-40cbe87b1125

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News