CLOSE AD

Holi:फेंको रंग अबीर तुम, डालो रंग गुलाल…..

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News HAPUR: कसेरा एसोसिएशन के तत्वावधान में होली पर्व धूमधाम से मनाया गया । जिसमें अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।

कवि सम्मेलन की अध्यक्षता प्रख्यात कवि डा अनिल बाजपेई ने की, डा. अनिल बाजपेई ने पढ़ा, फेंको रंग अबीर तुम, डालो रंग गुलाल । प्रेम और स्नेह से,कर दो मालामाल। अलीगढ़ से पधारे कवि मधुकर मूसल ने पढ़ा, शादी के चक्कर में दोंनों ही हम पड़े नहीं। मैं भी हिम्मत न हारा तुम भी न हारी हो। होली खेलने का मेरा मन अब करता है। में भी कुआरा और तुम भी कुआरी हो।

उत्तराखंड के देहरादून से कवयित्री पूनम बडोला ने पढ़ा हौसलों का सफ़र तुम फिसलने लगे, शब्द गिरने लगे हाथ उठने लगे। मेरठ से डा डा शुभम त्यागी ने पढ़ा,मिलकर जुलकर सब बैठे हैं उत्सव बड़ा मना देंगे। तुम क्या जानो हम अधरों पर मन के भाव सजा देंगे। साथ तुम्हारा जो मिल जाए,आह, वाह और ताली से, कविता की तो बात ही क्या है,दिल का हाल सुना देंगे।।

इसके अतिरिक्त बिजनौर से पधारे हुक्का बिजनोरी ने सभी को हंसकर लोटपोट कर दिया। मंच का संचालन एसोसिएशन के महामंत्री गोविंद अग्रवाल (कसेरे)ने किया ।

यह रहे अतिथि

विधायक सदर विजयपाल आढ़ती,अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा, सीओ सिटी अशोक सिसोदिया, थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे, एसआई शुभम चौधरी समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

यह रहे मौजूद

एसोसिएशन के चेयरमैन अमन गुप्ता, अशोक बबली, योगेंद्र मोनू, जितेंद्र जैन , जिम्मी, सुधीर जैन, टप्पू जैन, सुधीर जैन, जितेंद्र कंसल, अमित शर्मा टोनी , लोहा संघ के अध्यक्ष प्रमोद समेत काफी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

42837147-0841-450c-b1a9-40cbe87b1125

Sda
Sda

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News