Khabarwala 24 News New Delhi: Video Viral मां-बाप की जिम्मेदारी होती है कि बच्चों को कानून का पाठ पढ़ाएं, यातायात नियमों का पालन करना सिखाएं। हालांकि जब मां-बाप खुद अपनी जिम्मेदारी भूलकर बच्चों को ना सिर्फ कानून तोड़ना सिखाएं बल्कि उनकी जान भी जोखिम में डालें तो आप क्या कहेंगे? ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने बच्चे की जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रही है।
लापरवाही की भी हद (Video Viral)
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूटी पर दो लोग सवार हैं जबकि एक बच्चा स्कूटी के लेग गार्ड पर खड़ा हुआ है। एक शख्स स्कूटी चला रहा है, जबकि महिला पीछे बैठी हुई है और बच्चा लेग गार्ड पर खड़ा हुआ है। यह वीडियो देखकर लोग इसे माता-पिता की लापरवाही बताकर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।
वीडियो देखकर लोगों का कहना है कि मां-बाप इस तरह बच्चे की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। इन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लगभग एक मिलियन लोग देख चुके हैं और इस पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं।
यूजर्स कर रहें कमेंट्स (Video Viral)
एक ने लिखा कि भारत में इस तरह के लोगों की कमी नहीं है। कमी निकालने से अच्छा है कि ये देखा जाए कि किस तरह इस परिवार ने एक स्कूटी पर बैलेंस बनाया हुआ है। एक ने लिखा कि जब ये अभी से स्टंट सीख रहा है तो आगे चलकर मौत के कुएं में भी गाड़ी चलाएगा। एक ने लिखा कि आजकल के मां-बाप को ये क्या हो गया? इतनी लापरवाही क्यों करते हैं?
एक ने लिखा कि पहले के मां-बाप बच्चों की सुविधा देखते थे लेकिन आज कल के मां-बाप पहले खुद को कंफर्ट करते हैं। एक ने लिखा कि स्कूटी पर बच्चे के लिए जगह ही नहीं थी तो क्या करते बेचारे! एक अन्य ने लिखा कि मां-बाप को इस तरह बच्चों के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे बच्चों के दिमाग पर गलत असर पड़ता है।