CLOSE AD

Weather बारिश के लिए जारी किया गया अलर्ट, मौसम रहेगा कूल-कूल;जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Weather गर्मी ने अपने सख्त तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बृहस्पतिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि एनसीआर में सबसे ज्यादा गर्मी गुरुग्राम में रही।इस बीच गर्मी से बेहाल हो रहे लोगों के लिए मौसम विभाग (IMD) ने एक अच्छी खबर दी है। मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार दिन में हल्के बादलों की आवाजाही हो सकती है। खासकर शनिवार, रविवार और सोमवार को लगातार 3 दिन दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है।

कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने वाली है। आने वाले दिनों में प्रदेश में झमाझम बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग की माने तो 12 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में कहीं- कहीं बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर बादल गरजने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी उम्मीद जताई गई है। इस दौरान पूर्वी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा।

इसके साथ ही 13 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज- चमक के साथ बारिश और बौछारें पड़ सकती है। आज रात से मौसम में बदलाव दिखना शुरू होगा। नोएडा, गाजियाबाद से लेकर पश्चिमी यूपी के विभिन्न इलाकों में लोगों को बारिश जैसी स्थिति से लोगों को राहत मिल सकती है। हालांकि, दिन में धूप खिलेगा और गर्मी बढ़ती दिखेगी।

बिजली गिरने की संभावना (Weather)

शनिवार को पूर्वी यूपी में पश्चिमी यूपी की तुलना में ज्यादा जगहों पर बारिश और बौछारें पड़ सकती है। इस अवधि में दोनों हिस्सों में बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही कहीं-कहीं पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। वहीं 14 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश और बौछारें पड़ सकती है। इस दौरान बादल गरजने और बिजली गिरने के साथ ही ओलावृष्टि होने के भी आसार है।

कैसा रहेगा आज का मौसम (Weather)

अगर आज के मौसम की बात करें तो दक्षिणपूर्वी राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। समुद्र तल से 1.5 KM ऊपर दक्षिण-पूर्व राजस्थान से लेकर मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण कोंकण होते हुए कर्नाटक के तटीय हिस्सों तक चक्रवाती परिसंचरण से एक ट्रफ/हवा का विच्छेदन बना हुआ है। वहीं एक ट्रफ रेखा दक्षिण पूर्व राजस्थान से उत्तर प्रदेश, बिहार और निचले स्तर पर उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए पूर्वोत्तर बांग्लादेश तक फैली हुई है। आज 12 अप्रैल से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है।

बारिश का जारी किया अलर्ट (Weather)

‘स्काईमेट वेदर’ के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, 12 से 13 अप्रैल के बीच मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं (30-50 किमी प्रति घंटे) हो सकती हैं। 12 से 13 अप्रैल के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार , झारखंड , ओडिशा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News