CLOSE AD

RSM Senior Secondary School आरएसएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन, मेधावियों को किया पुरस्कृत

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Simbhaoli (Hapur): (अमजद खान) RSM Senior Secondary School आरएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित वार्षिक परीक्षा के परिणाम आज घोषित किए गए है। जिसमें विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं ने बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल व अपने परिजनों का नाम रोशन किया।

मेधावी छात्रों को किया पुरस्कृत (RSM Senior Secondary School)

RSM Senior Secondary School विद्यालय प्रबंधक संदीप सिंधु व प्रधानाचार्या ग्रीष्मा कपूर ने प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की वार्षिक रिजल्ट घोषित कार्यक्रम में परिजन और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

RSM Senior Secondary School नर्सरी क्लास में अरकश 99.3 प्रतिशत ,प्रथम ,काव्या सिंह दूसरे स्थान पर 99 प्रतिशत और वहीं तीसरे स्थान पर व्यांश गोयल 98 प्रतिशत रहे। नर्सरी अरकम 99.4 प्रथम ,ज़ारा खान 99.3 प्राप्त कर दूसरे स्थान पर और वही तीसरे स्थान पर दिविषा गुप्ता 99 पॉइंट अंक लेकर रही। एलकेजी क्लास प्रथम स्थान 99.5 सारा रही,दीपांशी 99.2 लेकर द्वितीय स्थान पर रही। वहीं तीसरे स्थान पर आदिति बिसला, यूकेजी कक्षा में जिकरा 99.4 अंक प्राप्त का प्रथम स्थान तथा शुभ 99.1 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान ईशानी 98.9% प्राप्त करके तृतीय स्थान पर रही। क्लास में माहिरा खान 99.7 अंक प्राप्त कर

RSM Senior Secondary School क्लास 1st में प्रथम स्थान पर रही, मान्या शर्मा 99.2 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही अजीम पवार 98.9 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।क्लास 2nd में अनुराग दून 99.1 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे, वैष्णवी गोस्वामी 99 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही, अलीज़ा 98.4 प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। क्लास 3rd में वैष्णवी गोयल 94.7 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही,दिव्यांश चौधरी 94.3 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहा, रय्यान चौधरी 94.2 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहा है। क्लास 4th में भानु प्रताप 95.7 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर तथा कार्तिक गर्ग 95.3 अंक लाकर द्वितीय स्थान पर और आसिफा 93.7 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही।

RSM Senior Secondary School कक्षा 5th में प्रियांशु गुप्ता 97.5 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे, मिस्टी मित्तल 97.5 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही मोहम्मद कैफ 96.9 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 6th में प्रज्ञा 94.3 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, अदीब 94% अंक प्राप्त कर दिव्तीय स्थान पर और लविष्का 93.1अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। क्लास 7th में 93.6 अंक प्राप्त कर समर्थ गर्ग प्रथम रहे सिद्धार्थ सिंह 93.1अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रहे लविश गोयल 92.9 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे।

v क्लास 8th में आयुषी दून 97.9 अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही परणिका 95.4 अंक लाकर दिव्तीय स्थान पर रहे और वही सिमरन 95.2 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। क्लास 9th में 94.3 अंक प्राप्त कर सिद्धि शर्मा प्रथम स्थान पर रही, आशुतोष 93.7 अंक ओर प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे, 91.4 अंक प्राप्त कर अदीबा उमर तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्लास 11th में मोनिश खान 91% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे, द्वितीय स्थान पर हिमांशु माहुर 88.2 दिव्तीय स्थान प्राप्त किया और दुष्यंत कुमार 86.7 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।

RSM Senior Secondary School आरएसएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन, मेधावियों को किया पुरस्कृत RSM Senior Secondary School आरएसएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन, मेधावियों को किया पुरस्कृत RSM Senior Secondary School आरएसएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन, मेधावियों को किया पुरस्कृत RSM Senior Secondary School आरएसएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन, मेधावियों को किया पुरस्कृत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News