CLOSE AD

Patna Shukla ‘पटना शुक्ला’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, नए अंदाज में रवीना टंडन

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: Patna Shukla रवीना टंडन एक बार फिर ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म ‘पटना शुक्ला’ का ट्रेलर रिवील कर दिया गया है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर दस्तक स्ट्रीम होगी। फिल्म में रवीना वकील तन्वी शुक्ला के किरदार में नजर आने वाली हैं।

ट्रेलर रिलीज (Patna Shukla)

फिल्म का ट्रेलर वकील की कहानी बताती है, जो खुद को अच्छा वकील साबित नहीं कर पाई है। आप देखेंगे तन्वी किचन में अपने पति और उनके दोस्तों के लिए नाशता बना रही होती हैं। तभी उनका पति अपने दोस्तों के साथ तन्वी का मजाक बनाता है। वह कहता है कि छोटे मोटे केस इसे मिल जाते हैं, लेकिन मेरी पत्नी एफिडेबिट अच्छा बनाती है। तन्वी को अपने पति की ये बात काफी बुरी लग जाती है।

धूम मचाएंगी रवीना टंडन (Patna Shukla)

तन्वी केस को लड़ने के लिए तैयार हो जाती है। लेकिन ये केस तन्वी के लिए कई सारी परेशानी खड़ी कर देता है। मीडिया में केस बहुत हाइलाइट हो जाता है। तन्वी को धमकियां तक मिलने लग जाती हैं. उसके पति की नौकरी भी चली जाती है। लेकिन तन्वी पीछे नहीं हटती है और डटी रहती है। इस केस को जीतने में जी जान लगा देती है।

नजर आएंगे ये स्टार्स (Patna Shukla)

रवीना टंडन के साथ इस फिल्म में अनुष्का कौशिक, जतिन गोस्वामी, चंदन रॉय सान्याल और मानव विज भी नजर आने वाले हैं। वहीं दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी फिल्म में दिखाई देंगे। आपको बता दें कि ये फिल्म 29 मार्च को हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है।

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-