Khabarwala 24 News New Delhi: Artical 370 यामी गौतम स्टारर फिल्म आर्टिकल 370 थिएटर्स में 23 फरवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक की तरफ से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। हाल ही में फिल्म को लेकर यामी गौतम ने कहा कि फिल्म में खुफिया अधिकारी जूनी हक्सर का उनका किरदार युवा महिलाओं को इंटेलिजेंस ब्यूरो और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा।
दर्शक फिल्म को देखकर हो रहे प्रेरित (Artical 370)
फिल्म के बारे में बात करते हुए यामी ने कहा, ‘अगर दर्शक व्यक्तिगत स्तर पर फिल्म से जुड़ते हैं और कहते हैं कि उनकी बेटियां अब आईबी में शामिल होना चाहती हैं या एनआईए अधिकारी बनना चाहती हैं, तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।
सेना के योगदान को एक्ट्रेस ने किया सलाम (Artical 370)
उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म के लिए सेना के उन दिग्गजों से सराहना पाना कितना महत्वपूर्ण है, जिन्होंने पुराने जम्मू और कश्मीर राज्य में उस समय के जीवन को देखा है। यह मेरे लिए वाकई बहुमूल्य है. ‘आर्टिकल 370’ नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संवैधानिक प्रावधान को निरस्त करने की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
फिल्म को सच्ची घटनाओं ने बनाया मजबूत (Artical 370)
सच्ची घटनाओं की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को राजनीतिक साजिश, राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों और रोमांचकारी एक्शन की दुनिया की सैर कराती है। आदित्य सुहास जंभाले द्वारा निर्देशित, ‘आर्टिकल 370’ में शानदार कलाकारों की टोली है, जिसमें प्रियामणि, अरुण गोविल और वैभव तत्ववादी भी शामिल हैं.