CLOSE AD

Bastar The Naxal Story फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी ‘ का नया पोस्टर रिलीज, अदा शर्मा के किरदारों की दिखी झलक

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Bastar The Naxal Story विपुल अमृतलाल शाह, सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा की अगली फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ का फैन्स को बेताबी से इंतजार है। दरअसल लोग इस तीकड़ी के काम से खूब इम्प्रेस्ड है। ऐसे में अब साथ में इनकी आने वाली फिल्म को लेकर अच्छा खास शोर है, जिसके दोनों टीजरों ने पहले ही फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साटइमेंट पैदा की है। उधर मेकर्स ने फिल्म की नई झलक के साथ उन्हें एंटरटेन किया है।

कब रिलीज होगी बस्तर (Bastar The Naxal Story)

इसी कड़ी को जारी रखते हुए अब उन्होंने अपनी मच अवेटेड फिल्म से कुछ नए पोस्टर शेयर किए हैं। इन पोस्टरों में लीड एक्ट्रेस के साथ बाकी किरदार के सफर को भी दिखाया गया है। फिल्म के पोस्टर्स की एक पूरी सीरीज सोशल मीडिया पर साझा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, “भारतीय इतिहास का सबसे खूनी अध्याय अब तक आपसे छुपाया गया है। बस्तर: द नक्सल स्टोरी में सच्चाई को जाने जो 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.”

दर्शकों का बढ़ाया उत्साह (Bastar The Naxal Story)

पोस्टर में अदा शर्मा के किरदार की यात्रा को दिखाया है, जो फिल्म में एक साहसी और रिबेल आईपीएस अधिकारी की भूमिका में हैं। पोस्टर में लोगों को फिल्म के दूसरे प्रमुख कलाकारों से भी रूबरू कराया गया हैं। इन पोस्टर्स ने वाकई फिल्म देखने के लिए दर्शकों के उत्साह को बढ़ा दिया है।

वैसे ये फिल्म अपनी घोषणा के बाद से ही लोगों के बीच चर्चा का टॉपिक रही है। दर्शक सच में द केरल स्टोरी टीम की एक और रोंगटे खड़े कर देने वाली और रियल लाइफ पर बेस्ड फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं फिल्म के जारी दोनों टीजर्स ने पहले ही एक माहौल सेट कर दिया है। विपुल अमृतलाल शाह की सनशाइन पिक्चर्स द्वारा निर्मित और आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित, ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित हैं और इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News