CLOSE AD

स्व. लाला मटरू मल एवं स्व. प्रेमवती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ने बुजुर्गों को बांटे गर्म कपड़े

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: शीत लहर के चलते स्व. लाला मटरू मल एवं स्व. प्रेमवती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट, के तत्वावधान में परिवार के सदस्यों द्वारा दोमी रोड स्थित आवासीय वृद्ध आश्रम में बुजुर्ग लोगों के लिए कम्बल, गर्म टोपी, गर्म मोजे का वितरण किया गया ।

स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना

आश्रम में रह रहे वृद्ध जनों से उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जानते हुए काफी समय व्यतीत किया। इस मौके पर स्व. लाला मटरू मल एवं स्व. प्रेमवती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के परिवार के सदस्यों विजेंद्र कृपाल, जनमेजय कृपाल, विनेश कृपाल, राजीव गुडलक, पंकज कंसल (चावल वाले), संदीप (गुड्डू), शंकर कंसल, अंकित कंसल, अभिमन्यु (रॉक्सी) अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News