Hapur Crime News Khabarwala 24 Hapur Crime News :(गौरव शर्मा): यातायात पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक शातिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की बाइक को भी बरामद किया गया है। बरामद बाइक नोएडा से कुछ समय पहले चोरी हुई थी। जिस पर बागपत निवासी की बाइक का नंबर प्लेट लगाकर आरोपी घूम रहा था। यातायात पुलिस ने आरोपी को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर बाइक को जब्त कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली में दर्ज मुकदमे में यातायात उपनिरीक्षक राजुकमार सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपनी टीम के साथ मेरठ तिराहा स्थित गुरूद्वारे पर यातायात व्यवस्था देख रहे थे। तभी तहसील चौराहा की ओर से एक बाइक पर युवक आता हुआ दिखाई दिया। जिसे चैकिंग के लिए रोका तो युवक ने अपना नाम आरिफ खान निवासी किला खाई बिजलीघर नंबर-2 हाथरस बताया। जब युवक से बाइक के कागज मांगे गए तो उसने बताया कि उसने बाइक को 20 हजार रुपये में किसी परिचित से खरीदा है।
इस प्रकार खुला राज
इसके बाद यातायात पुलिस ने ई-चालान एप पर बाइक के नंबर को डाला तो यह नंबर जिला बागपत के गांव पिलाना निवासी नरेंद्र त्यागी के नाम मिला। जब यातायात पुलिस ने उसके नंबर पर बात की तो पता लगा कि उसकी बाइक तो घर पर खड़ी है, लेकिन उसकी बाइक का नंबर कोई अन्य व्यक्ति प्रयोग कर रहा है। जिसके चालान उसके घर पर पहुंच रहे हैं। बाइक के चेसिस नंबर और इंजन नंबर की जांच के दौरान पता लगा कि यह बाइक जिला पीलीभीत के पूरनपुर के ढक्का चाट निवासी मनोज कुमार मंडल की है। उससे बात करने पर पता लगा कि उसकी बाइक नोएडा के थाना फेज-दो से चोरी हो गई थी। जिसका मुकदमा उसने दर्ज करा रखा है।
आरोपी को सदर कोतवाली को सौंपा, बाइक की जब्त
यातायात पुलिस ने पूरा मामला समझने के बाद जब सख्ती से आरोपी से पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी की बात स्वीकार की। इसके बाद यातायात पुलिस आरोपी को लेकर सदर कोतवाली पहुंची और उसे पुलिस अभिरक्षा में देकर बाइक को जब्त कर लिया।