CLOSE AD

Hapur News: जिले भर के निजी स्कूल मंगलवार को रहेंगे बंद

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: आजमगढ़ की घटना को लेकर हापुड़ इंडिपेंडेंट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने मंगलवार (आज)को जिलेभर के निजी स्कूलों को बंद रखने का एलान कर दिया है। ऑनलाइन बैठक के बाद एसोसिएशन ने यह फैसला लिया। पदाधिकारी डीएम को ज्ञापन सौंपकर, अपनी समस्याओं से भी अवगत कराऐंगे।

एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि स्कूलों द्वारा इस संकेतिक विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य है कि आजमगढ़ के स्कूल में हुई दुघर्टना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। छात्रा द्वारा जो कदम उठाया गया है उसमें प्रधानाचार्य एवं शिक्षक का क्या दोष हैं। यदि संबंधित व्यक्ति दोषी पाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जाए। बिना जांच के एक तरफ कार्यवाही अनुचित है, जिसका हापुड़ इंडिपेंडेंट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन जिला हापुड़ निजी स्कूल संस्थाएं विरोध करती है।

पदाधिकारियों ने कहा कि कोई स्कूल नहीं चाहते कि किसी भी छात्र के साथ कोई गलत घटना घटित हो। यदि सडक़ दुर्घटना भी होती है तब भी स्कूल संचालकों पर मुकदमा दर्ज हो जाता है। जबकि स्कूल प्रबंधन हमेशा चाहता है कि जिसके साथ घटना घटित हुई है उसकी सहायता की जाए। लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बाद से स्थिति बदल जाती है। ऐसे में स्कूलों को गलत तरीके से परेशान न किया जाए। स्कूल संचालकों ने ऑनलाइन बैठक कर, आठ अगस्त को समस्त निजी स्कूलों को बंद रखने का एलान किया है।

यह रहे मौजूद

बैठक में एलएन स्कूल से पंकज कुमार अग्रवाल, दिल्ली पब्लिक स्कूल से मीना आनदं, डीएम स्कूल से राजेन्द्र सिंह, मिनीलैंड स्कूल से एस.सी खुराना, जेपीएस ग्लोबल अकादमी से नितिन तोमर, दिनेश विद्यापीठ से अभिषेक त्यागी, ब्रेनवेव्स से वैभव गुप्ता, एसडीए मिशन स्कूल से डॉ.अतर सिंह, लोकेश कुमार सिशौदिया, आदेश वाजपेयी, संदीप त्यागी, आलोक गुप्ता, सुनील शर्मा उपस्थित रहे

Hapur News: जिले भर के निजी स्कूल मंगलवार को रहेंगे बंद Hapur News: जिले भर के निजी स्कूल मंगलवार को रहेंगे बंद Hapur News: जिले भर के निजी स्कूल मंगलवार को रहेंगे बंद Hapur News: जिले भर के निजी स्कूल मंगलवार को रहेंगे बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News