CLOSE AD

Hapur News केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड: उमा गुप्ता बनी सभापति, श्यामेंद्र त्यागी बने उपसभापति, डायरेक्टर पद पर सभी निर्विरोध चुने गए

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala24 News Hapur : Hapur News केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड का चुनाव शुक्रवार को हुआ। उमा गुुप्ता सर्वसम्मति से सभापति चुनाव गई। फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। जबकि सभी 12 वार्डों से प्रत्येक पर एक ही नामांकन पत्र दाखिल होने के कारण सभी निर्विरोध डायरेक्टर चुने गए।

केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड के चुनाव में 13 सीटों पर डायरेक्टर चुने जाने थे। लेकिन एक सीट पर मतदाताओं का कोरम पूरा नहीं होने उस सीट पर चुनाव नहीं कराया जा सका। 12 वार्डों से डायरेक्टर पद पर 28 मई को नामांकन हुआ था। जांच में सभी नामांकन पत्र सही निकले। शुक्रवार को चुनाव में दूसरे प्रत्याशी न होने के कारण सभी डायरेक्टर निर्विरोध चुने गए। इसके साथ ही किसी भी पद पर चुनाव की आवश्यकता नहीं पड़ी। सभी निर्विरोध चुने गए।

यह बने डायरेक्टर

केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड के चुनाव में वार्ड नंबर एक से अजय त्यागी, वार्ड दो से चंचल शर्मा, वार्ड तीन से पन्ना लाल प्रजापति, वार्ड चार से उमा गुप्ता, वार्ड पांच से श्यामेंद्र त्यागी, वार्ड छह से महिपाल सिंह, वार्ड सात से राजकिशोर, वार्ड आठ से दिनेश त्यागी, वार्ड नो से अमरजीत सिंह, वार्ड दस से प्राची त्यागी, वार्ड 11 से अनुशील, वार्ड 13 से अलका सिंह ने र्निविरोध डायरेक्टर चुने गए। जबकि वार्ड नंबर 12 से हेंमंत त्यागी नोमिनेट होकर आए हैं।

Hapur news केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड: उमा गुप्ता बनी सभापति, श्यामेंद्र त्यागी बने उपसभापति, डायरेक्टर पद पर सभी निर्विरोध चुने गए

माला पहनाकर किया स्वागत

डायरेक्टर पद पर विजयी प्रत्याशियों का माला माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। सभी ने मिठाई बांट कर जीत की खुशी मनाई ।

यह रहे मौजूद

इस मौके पर विधायक विजयपाल आढ़ती, ऋर्षिपाल सिंह चौहान, सतीश प्रमुख, मिंटू चौहान, मुनेश त्यागी, प्रमोद त्यागी, पवन सैनी, विनीत दीवान, गौरव रुड़कीवाल, सतीश सिंहाल, मोहन सिंह, अनिल त्यागी, अमित शर्मा, योगेंद्र पंडित, रकम सिंह, संदीप रावत, महेश शर्मा, प्रमोद, राहुल, मनोज तोमर, बिरजू, राजसुंदर तेवतिया, अनिल पंडित, अमित त्यागी, संजीव  प्रधान, राजू, हमेंत त्यागी, अरुण चौधरी, कमल सिंह नवादा, ऋषिपाल चौहान, रकम सिंह, मार्केटिंग के चेयरमैन रविंद्र चौधरी, टीकम सिंह त्यागी आदि मौजूद रहे।

Chairman and director victorious in the election of central consumer cooperative store limited

उपसभापति बने श्यामेंद्र त्यागी

केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड के चुनाव में भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला महामंत्री श्यामेंद्र त्यागी सर्व सम्मित से उप सभापति चुने गए। जिन्हें सभी ने बधाई दी।

अन्य संस्थाओं में जाने वाले प्रतिनिधियों

जिला सहकारी बैंक लिमिटेड में अमरजीत सिंह, जिला सहकारी फेडरेशन मं कमल सिंहल, सतीश सिंहाल, उत्तर प्रदेश सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ के लिए संजीव कुमार, तिलहन संघ लखनऊ में दिनेश त्यागी, श्री शिक्षा प्रसार समिति के लिए विशाल को प्रतिनिधि के रूप में भेजा गया है।

-Advertisement-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-