खबरwala 24 न्यूज : वर्दी का रौबगालिब कर ट्रेनों में यात्रा करने वाले पुलिसकर्मियों पर रेलवे की टीम ने शिकंजा कसा है। मुरादाबाद बरेली रेल मार्ग पर दो ट्रेनों में हुई जांच में 27 पुलिसकर्मियों समेत 140 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते मिले।
मुरादाबाद-बरेली के बीच दो ट्रेनों में मंगलवार को रेलवे की टीम ने जांच की। जांच में 27 पुलिसकर्मियों समेत 140 यात्री बिना टिकट यात्रा करते मिले । जिनसे 71,116 रुपये जुर्माना वसूला गया। रेल अधिकारियों के मुताबिक, 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस और 15909 डिब्रुगढ़- लालगढ़ एक्सप्रेस में अभियान चलाया गया जिसमें 27 पुलिसकर्मियों समेत 140 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। सभी से जुर्माना वसूला । गौरतलब है कि पिछले दिनों मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन की अध्यक्षता में बरेली में हुई रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक हुई थी। जिसमें समस्याओं को उठाया गया था। समिति सदस्य धर्मवीर सिंह ने दिव्यांग कोच पर पुलिसकर्मियों द्वारा कब्जा कर लिए जाने और बिना टिकट यात्रा करने के मामले को उठाया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है।
यह कार्रवाई सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) नरेश सिंह के नेतृत्व में आठ टिकट चेकिंग स्टाफ व रेलवे पुलिस बल स्टाफ के साथ की गई।