सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने धूम मचा रखी है। पिंक साड़ी पहने एक भाभी जी कार से उतरीं और सड़क पर ही डांस शुरू कर दिया। उनका कॉन्फिडेंस, स्टाइल और ठुमके देखकर लोग बोल रहे हैं – “भाभी नहीं, पूरा बवाल है यार!” भाभी जी कोई और नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम की मशहूर डांसर सोनिया रहेजा (Sonia Raheja) हैं, जिन्होंने हाईवे पर चलती कार का दरवाजा पकड़कर ऐसा धमाकेदार डांस किया कि पूरा इंटरनेट थाम नहीं रहा!
गुलाबी साड़ी, गॉगल्स और ईयरपॉड्स में भाभी जी का धमाकेदार एंट्री
वीडियो में साफ़ दिख रहा है – कार धीमी स्पीड में आगे बढ़ रही है। सोनिया कार का ओपन गेट पकड़कर बाहर झुकती हैं और बैकग्राउंड म्यूजिक की धुन पर कमर लचकाते हुए एक के बाद एक किलर स्टेप्स लेती जाती हैं। गुलाबी साड़ी, काला चश्मा, घूमते हुए ठुमके और कातिलाना एक्सप्रेशन – सब कुछ परफेक्ट! डांस करते-करते वो अपनी पीठ और कमर पर बने टैटू भी फ्लॉन्ट कर रही हैं।
सड़क पर बेफिक्र होकर लगाए ठुमके, कॉन्फिडेंस लेवल हाई
भाभी जी ने सड़क के बीचों-बीच बिना किसी झिझक के डांस किया। न कोई शर्म, न कोई डर। हाथ-पैर का मूवमेंट, कमर की लचक और चेहरे के एक्सप्रेशन – सब कुछ टॉप क्लास। लोग बार-बार वीडियो देख रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं – “ऐसा कॉन्फिडेंस तो हममें भी होना चाहिए भाई!”
VIDEO: गुलाबी साड़ी में भाभी ने किया बवाल डांस, दिखाया टैटू
सोशल मीडिया में गुलाबी साड़ी में एक भाभी का डांस वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि महिला कार से उतरकर उसका गेट पकड़ लेती है। कार धीमी गति में आगे बढ़ रही है। बैकग्राउंड में म्यूजिक चल रहा है, उसके बीट पर भाभी… pic.twitter.com/4yVCOwIGLR
— 𝗔𝗱𝘃 𝗥𝗮𝗺 𝗕𝗮𝗰𝗵𝗮𝗻 𝗩𝗲𝗿𝗺𝗮 (@RamBachan_) November 17, 2024
नया ट्रेंड शुरू – कार से निकलकर डांस चैलेंज
यह वीडियो किसी डांस चैलेंज का हिस्सा लग रहा है। कार का दरवाजा खुला रहता है, भाभी जी ड्राइवर सीट से निकलती हैं और सीधे ठुमके लगाने लगती हैं। सोशल मीडिया पर लोग इसे “कार डांस ट्रेंड” या “कार से निकलकर डांस” नाम दे रहे हैं। कई लोग अब इसी स्टाइल में अपना वीडियो बना रहे हैं।
खतरनाक स्टंट या कॉन्फिडेंस की मिसाल?
हाईवे पर चलती कार का दरवाजा पकड़कर डांस करना बेहद रिस्की है। फिर भी सोनिया बिना डरे पूरा जोश दिखा रही हैं। कुछ लोग उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं – “ये तो जान जोखिम में डाल रही हैं!”
सोनिया रहेजा कौन हैं?
सोनिया रहेजा इंस्टाग्राम की पॉपुलर रील्स क्वीन हैं। उनके इंस्टा अकाउंट पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वो अक्सर साड़ी में देसी ठुमके और बोल्ड डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं। इस बार का वीडियो तो उनके करियर का सबसे बड़ा वायरल वीडियो बन गया है।
लोगों के मजेदार और चौंकाने वाले कमेंट्स
सोनिया का यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया। अब तक इस वीडियो को 2 करोड़ 45 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, 40 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, साथ ही हजारों बार इस वीडियो को शेयर किया गया है। इतना ही नहीं, वीडियो पर 5 हजार से भी ज्यादा कमेंट आए हैं।
वीडियो पर कमेंट करते हुए कश्यप नाम शख्स ने लिखा है कि मैडम आपने डांस बहुत ही उम्दा यानि बहुत ही अच्छी की है। आपको देखकर लगता नहीं कि आप इतनी अच्छी डांस कर सकती हैं। रुपा चक्रवर्ती ने लिखा है कि यह बहुत सुंदर है। आपकी हिम्मत को सलाम. वहीं, दुआ खान ने लिखा है कि पता नहीं, इन जैसे औरतों के पति कैसे होते हैं, जो सड़क पर नाचने देते हैं। वहीं, मेरा पति बंद कमरे में भी डांस नहीं करने देता. एक अन्य ने लिखा है कि भाभी जी बैठ जाओ, गाड़ी चली जाएगी।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















