CLOSE AD

Zain Naqvi Fastest Century आईपीएल के बीच इस खिलाड़ी ने काटा गदर, 26 बॉल पर शतक

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Zain Naqvi Fastest Century भारत में इन दिनों इंडियन प्रीम‍ियर लीग (IPL 2025) का खुमार छाया हुआ है। इसी बीच यूरोप‍ियन क्रिकेट लीग के T10 मुकाबले में गजब का रोमांच देखने को मिला जहां एक बल्लेबाज ने ऐसी बल्लेबाजी की व‍िपक्षी टीम के गेंदबाज धराशायी हो गए। इटली के बोलोगना में दो स्थानीय टीम स‍िव‍िडेट (Cividate) और मारखोर म‍िलानो (Markhor Milano) के बीच यह T10 मुकाबला 16 अप्रैल को हुआ। इस मैच में पहले खेलते हुए मारखोर म‍िलानो ने न‍िर्धार‍ित 10 ओवर्स में 210/2 का स्कोर बनाया।

जैन नकवी का स्ट्राइक रेट 432.43 (Zain Naqvi Fastest Century)

मैच में मारखोर म‍िलानो की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान जैन नकवी स्टार रहे जो ओपन‍िंग करने के ल‍िए आए थे। उन्होंने महज 37 गेंदों पर 160 नॉट रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने इस व‍िध्वसंक पारी में 24 छक्के और 2 चौके भी लगाए। जैन नकवी का इस पारी के दौरान स्ट्राइक रेट 432.43 का रहा। खास बात यह रही कि उन्होंने अपना शतक महज 26 गेंदों पर जड़ा।

पारी के आख‍िरी ओवर में छह छक्के (Zain Naqvi Fastest Century)

23 साल के जैन नकवी ने अपनी पारी के दौरान स‍िव‍िडेट के गुरप्रीत सिंह की बख‍िया उधेड़ दी। गुरप्रीत पारी का आख‍िरी ओवर लेकर आए थे जहां जैन नकवी ने उनकी 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़े। गुरप्रीत के दो ओवर्स में इस दौरान कुल 53 रन आए। वहीं स‍िव‍िडेट के कप्तान कुलज‍िंदर सिंह तो और भी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने दो ओवर्स में कुल 29 रन द‍िए।

स‍िव‍िडेट की टीम रनचेज में फुस्स (Zain Naqvi Fastest Century)

मारखोर म‍िलानो टीम की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज अता उल्लाह और व‍िसाल हुसैन रहे। ज‍िन्होंने क्रमश: 2 और 25 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी स‍िव‍िडेट की टीम इस मैच में कहीं भी कंट्रोल में नहीं द‍िखी और 9 ओवर्स में 106 रनों पर ऑलआउट हो गई। उनकी ओर से शाहबाज मसूद ने सर्वाध‍िक 34 रन बनाए।

जैन नकवी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड (Zain Naqvi Fastest Century)

जैन नकवी (Zain Naqvi) की बात की जाए तो वो इटली की टीम की ओर से खेलते हैं। 23 साल के जैन नकवी ने 4 टी20 इंटरनेशल मैचों में इटली का प्रत‍िन‍िध‍ित्व किया है जहां उन्होंने 4 मैचों में केवल 7 रन बनाए हैं। मारखोर म‍िलानो (Markhor Milano) की ओर से रफातुर रफत (Rafatur Rafat) सबसे सफल गेंदबाज रहे, ज‍िन्होंने 4 विकेट झटके। वहीं फराज अली को 3 सफलताएं मिलीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News