Khabarwala 24 News Hapur : Workers Strike किसान मजदूर संगठन (पूरन) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि धौलाना में रिलयांस रोड स्थित सिटी माॅल कंपनी से श्रमिकों को कंपनी बंद होने से पहले पूरा भुगतान कराया जाए। एसडीएम धौलाना को ज्ञापन सौंपा गया। एसडीएम ने मांगों को नियमानुसार जल्द पूरा कराने का आश्ववासन दिया।
ज्ञापन में किसान मजदूर संगठन (पूरन) के प्रदेश महासचिव ठाकुर ब्रहम सिंह राणा ने बताया कि धौलाना में रिलयांस रोड स्थित सिटी माॅल कंपनी पूर्ण रूप से बंद होने के कगार पर है। कंपनी के बंद होने से पहले सभी श्रमिकों को पूर्ण भुगतान और तीन माह का अतिरिक्त भुगतान कराया जाए। कंपनी द्वारा श्रमिकों को अनुभव पत्र दिलाया जाए। अब तक कंपनी द्वारा निष्काषित सभी श्रमिकों को पूर्ण भुगतान कराया जाए।
एसडीएम ने दिया आश्वासन (Workers Strike)
एसडीएम ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में वार्ता कर श्रमिकों की समस्या का समाधान कराया जाएगा।
यह रहे मौजूद (Workers Strike)
इस अवसर पर मनवीर सिंह, युवा जिलाध्यक्ष आसु तोमर, हेम सिंह प्रधान, जिलाध्यक्ष महेश तोमर समेत अनेक श्रमिक मौजूद थे।