Khabarwala24NewsHapur : एलायंस क्लब हापुड़ गौरव की प्रथम सभा का आयोजन रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा में धूमधाम के साथ किया गया। नव निर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रेखा सिंह का सम्मान किया गया।
क्या बोली डिस्ट्रिक्ट गवर्नर :
रेखा सिंह ने कहा की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर काम किया जाएगा। इसकी रूप रेखा अति शीघ्र तैयार करके डिस्ट्रिक्ट की सभी शाखाओं में सर्कुलेट कर दिया जाएगा।
पूर्ण समर्पण एवं निष्ठा चलता रहेगा कार्य :
डा आराधना बाजपेई ने कहा कि एलायंस क्लब समाज सेवा के कार्यों को पूर्ण समर्पण एवं निष्ठा के साथ निरंतर कई वर्षो से करता आ रहा है।आगे भी इसी प्रकार कार्य करता रहेगा।सिमरन गोयल ने कहा समाज सेवा के कार्यों से एक सुखद अनुभूति होती है।
यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर अनीता गुप्ता,सुनीता शर्मा,संतोष शर्मा,सुषमा खन्ना,पारुल शर्मा,अर्चना कंसल,दीपाली मित्तल,सीमा गोयल,नीना गुप्ता,दीपिका सिंघल सहित अन्य लोग मौजूद थे।