Khabarwala 24 News New Delhi : White Jacket Wear 2025 CT Final टीम इंडिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल मैच जीतकर तीसरी बार टाइटल जीत इतिहास रचने का काम किया है। भारत ने कीवी टीम के साथ अपना पुराना हिसाब बराबर कर दिया। 25 साल पहले इसी फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने भी पराजित किया था, तब सौरभ गांगुली भारत के कप्तान थे। भारतीय टीम को जीत हासिल करने के बाद सफेद जैकेट पहनाई गई। फैन्स में मन में सवाल जरुर आ रहा होगा कि टीम इंडिया को सफेद जैकेट क्यों दी गई है। कीवी टीम को तो ऐसी जैकेट नहीं मिली।
क्यों मिलती हैं सफेद जैकेट्स (White Jacket Wear 2025 CT Final)
आईसीसी के मुताबिक़ सफेद जैकेट चैम्पियन टीम को सम्मान देने का एक बैज है। यह सामरिक उत्कृष्टता, दृढ़ संकल्प और सफलता की विरासत का प्रतिनिधित्व करता है। आईसीसी ने अपनी वेबसाईट पर इस बारे में बताया है कि व्हाइट जैकेट चैंपियन टीम को सम्मान देने वाला बैज है। यह सामरिक प्रतिभा और एक विरासत की अथक खोज का प्रतीक है जो पीढ़ियों को प्रेरित करता है।
दुबई में टीम इंडिया का धमाल (White Jacket Wear 2025 CT Final)
यही कारण है कि जीत दर्ज करने वाली टीम को सम्मान के तौर पर यह जैकेट पहनने के लिए दी जाती है और हारने वाली टीम के लिए ऐसा नहीं होता है। दुबई में भी कीवी टीम को जैकेट नहीं मिली और टीम इंडिया को जीत दर्ज करने के बाद जैकेट्स पहनने के लिए दी गई। भारतीय टीम ने तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया, अन्य कोई टीम तीन बार यह टाइटल नहीं जीत पाई।