Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली-एनसीआर में मौसम की अजब-गजब चाल देखने को मिल रही है। कभी मौसम में गरमाहट महसूस की जा रही है तो कभी ठंडक महसूस की जा रही है। बीते करीब 2 सप्ताह से राजधानी का मौसम शुष्क बना हुआ है। लेकिन मंगलवार को कई हिस्सों में हुई बूंदाबांदी के बाद तापमान कम होने की आसार थे, लेकिन बारिश के बाद भी दिल्ली के तापमान में कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई। शहर का न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों ही सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है।
कैसा रहेगा आज मौसम का हाल (Weather)
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार, 5 फरवरी यानी आज वोटिंग होने वाली है। मतदान केंद्रों पर अधिकारी पहुंच रहे हैं और प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान राजधानी में सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा। जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा
वैसे-वैसे कोहरे में कमी आएगी और मौसम साफ होने लगेगा। वोटिंग के दौरान आज लोगों को मौसम परेशान नहीं करेगा। क्योंकि आज दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है। बादलों की आवाजाही में धूप खिली रहेगी, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी। राजधानी का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक रह सकता है। इस दौरान न अधिक ठंड होगी न ही अधिक गर्मी तो दिल्ली के लोग बिना किसी परेशानी वोटिंग कर सकते हैं।
एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम का हाल (Weather)
दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में आसमान साफ बना रहेगा। धूप खिली रहेगी और ठंड से राहत रहेगी। दिन में तेज धूप के कारण गर्मी का एहसास हो सकता है। लेकिन शाम होते ही फिर मौसम ठंडा होने लगेगा। तापमान की बात करें तो गुरुग्राम और फरीदाबाद में न्यूनतम तापमान क्रमशः 11 और 12 डिग्री रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 21 और 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा। नोएडा और गाजियाबाद में आज मौसम विभाग ने घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गाजियाबाद और नोएडा शहर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि अधिकतम तापमान क्रमशः 24 और 25 डिग्री रह सकता है।
यूपी में आज फिर होगी बारिश (Weather)
उत्तर प्रदेश में ठंड के तेवर कमजोर पड़ते जा रहे हैं और धूप की तल्खी बढ़ रही है। इसके साथ ही दिन और रात के तापमान में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। अगले 48 घंटों के बाद प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अगले 4 दिन बारिश और घने कोहरे का कोई अलर्ट नहीं है।
पूर्वी यूपी में शुष्क रहेगा मौसम (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। सुबह के समय प्रदेश के दोनों हिस्सों मं छिछला से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। आज यूपी में किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। गुरुवार से मौसम फिर से शुष्क रहने की संभावना है। साथ ही सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा भी देखने को मिल सकता है।
पछुआ हवाओं से गिरेगा पारा (Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक विक्षोभ के गुजरने के बाद गुरुवार से हवा का रुख बदल जाएगा। इस दिन से हवा दक्षिणी से उत्तर पछुआ हो जाएगी। गुरुवार से 20 से 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ठंडी पछुआ हवाएं चलेंगी। जिसके प्रभाव से तापमान में हल्की कमी आ सकती है। साथ ही धूप की तपिश से राहत मिलने के भी आसार हैं। गुरुवार से अगले दो दिन तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट होने की संभावना है।
यूपी के इन जिलों में हुई बूंदाबांदी (Weather)
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कई जिलों आसमान में बादलों का डेरा रहा। कई जिलों में बूंदाबांदी भी देखने को मिली। इस दौरान अलीगढ़, बरेली, मेरठ, फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरी, हरदोई, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी आदि में हल्की बूंदाबांदी दर्ज हुई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को सबसे कम तापमान अयोध्या में रहा। यहां का न्यूनतम पारा 9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं वाराणसी में सबसे अधिक तापमान दर्ज हुआ। यहां का अधिकतम पारा 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी (Weather)
हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में अटल सुरंग के उत्तरी द्वार और अन्य ऊंचे इलाकों में मंगलवार सुबह हिमपात शुरू हुआ। स्थानीय मौसम विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी के अगले दो दिनों के दौरान पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके कारण, कई स्थानों पर हल्के हिमपात की संभावना है। किन्नौर, लाहौल-स्पीति के साथ ही कांगड़ा, चंबा, शिमला, मंडी, सिरमौर और कुल्लू जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि चार फरवरी की दोपहर से पांच फरवरी की मध्य रात्रि तक कांगड़ा, चंबा, शिमला, मंडी, सिरमौर और कुल्लू जिलों के शेष हिस्सों में कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
यहां गिरेंगे ओले (Weather)
इस सप्ताह उत्तर भारत के पहाड़ों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। कश्मीर, हिमाचलप्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी की उम्मीद है जबकि निचले इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।
अगले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में होगी बारिश (Weather)
अगले 24 घंटों के दौरान, लद्दाख, जम्मूकश्मीर, हिमाचलप्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में हल्की बारिश संभव है।
पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में बारिश की संभावना (Weather)
राजस्थान के कई इलाकों में नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार को भी बारिश का अनुमान जताया गया है। पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में बारिश होने की संभावना है।