CLOSE AD

Weather Today दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट,यूपी, राजस्थान और हरियाणा में मूसलाधार बारिश, जानिए मौसम का हाल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Weather Today इन दिनों देश के सभी राज्यों में मानसून सक्रिया है। कहीं झमाझम बारिश हो रही है तो कहीं लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। इधर दिल्ली वासियों को झमाझम बारिश का इंतजार है। यहां बादल तो आसमान में डेरा डालते हैं, लेकिन हल्की बारिश के बाद निकल जाते हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज (18 जुलाई 2025) भी हल्की बारिश की संभावना जताई है। इधर उत्तर भारत के कई हिस्सों जैसे यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान और जम्मू में लगातार भारी बारिश हो रही है। इन राज्यों में बारिश का सिलसिला बना हुआ है और कुछ इलाकों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी (Weather Today)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार रात को हुई बारिश ने गर्मी से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत दी। शहर के मध्य, दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और पूर्वी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे मौसम सुहावना हो गया और तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बताया है कि शुक्रवार को राजधानी में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है।

दिल्ली बारिश की संभावना (Weather Today)

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है, जो इस बात को साफ दर्शाता है कि आने वाले 24 घंटे के दौरान बारिश होने की संभावना बनी हुई है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। विभाग ने यह भी बताया कि हवा की गति और नमी के स्तर के कारण राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

यूपी में आज मूसलधार बारिश का अलर्ट (Weather Today)

राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भारी से बहुत भारी बारिश और तेज झोंकेदार हवाओं का अलर्ट जारी किया है। इसके पीछे मॉनसूनी पूर्वा हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ की संयुक्त सक्रियता को वजह बताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 18 जुलाई यानी शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में भी ठीक-ठाक बारिश हो सकती है।

यूपी के इन जनपदों में भारी बारिश का अनुमान(Weather Today)

मौसम विभाग के अनुसार कि शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के महोबा, झांसी और ललितपुर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन और हमीरपुर में भारी बारिश के आसार हैं। इस दौरान 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, इटावा, ललितपुर सहित आसपास के जिलों में भी हवा के तेज झोंकों को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

बिजली गिरने और बादल गरजने की संभावना(Weather Today)

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार , प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली और अमेठी सहित मध्य यूपी के कई जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है। पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज और एटा में भी यही स्थिति देखने को मिल सकती है। बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, संभल, जालौन और हमीरपुर में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।

लखनऊ में रुक-रुककर हो रही बारिश (Weather Today )

राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है अनुमान है कि आने वाले कुछ घंटों में 5 से 15 मिमी तक बारिश हो सकती है।आसमान में सुबह से ही बादलों ने डेरा डाले रखा और दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। गुरुवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। नमी की मात्रा अधिकतम 90 और न्यूनतम 70 फीसद रही, जिससे दिन में उमस बनी रही।

किसानों के लिए जारी हुई एडवाइजरी (Weather Today )

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए दक्षिणी उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए सलाह जारी की है। इस एडवाइजरी में किसानों को सलाह दी गई है कि वे उप-उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में मक्का और रोपाई किए गए धान के खेतों से अतिरिक्त पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था करें। इसी तरह सोयाबीन, मक्का, मंडुआ, राजमा, सब्जियां और फलों के बागानों में उचित जल निकासी सुनिश्चित करें। अगर सब्जी या फल पककर तैयार हो चुके हैं, उनकी तुड़ाई करके उपज को सुरक्षित स्थान पर भंडारित कर लें। वहीं मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर उन जिलों में जहां तेज हवाओं, बिजली गिरने और मूसलधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

केरल में आफत की बारिश

केरल में लगातार बारिश के कारण गुरुवार को कोझिकोड जिले में लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आईं। कई घरों में पानी भर गया। कासरगोड जिले में भारी बारिश के कारण उप्पला, मंजेश्वरम, मधुर और पुथिगे समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया, जिसके कारण अधिकारियों ने इन नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। आईएमडी ने बारिश जारी रहने के कारण कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है। वायनाड, कन्नूर और कासरगोड के लिए अगले तीन दिनों तक, 19 और 20 जुलाई को कोझिकोड जिले के लिए और 20 जुलाई को मलप्पुरम जिले के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया।

राजस्थान में भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम बिहार और उत्तर प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ रहा है, जिससे राजस्थान के पूर्वी भागों में 17 जुलाई से भारी बारिश हो सकती है। बीकानेर संभाग में अगले दो दिनों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि जोधपुर संभाग में सिर्फ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं।

अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए टली

भारी बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा गुरुवार को पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों से स्थगित कर दी गई थी। दोनों मार्गों पर हुए नुकसान की मरम्मत के लिए सीमा सड़क संगठन ने भारी संख्या में कर्मियों और मशीनों को तैनात किया है, ताकि शुक्रवार से यात्रा दोबारा शुरू की जा सके।

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल समेत 5 जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती है और आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 7 दिनों में देहरादून में बारिश की संभावना बनी हुई है।

बिहार में मूसलाधार बारिश

पिछले दो से तीन दिनों के दौरान बिहार में मानसून का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। बुधवार और गुरुवार को तो बारिश ने ऐसा तांडव मचाया कि लोग परेशान हो गए थे। हालांकि, खेती किसानी के लिहाज से यह बारिश बेहद जरूरी थी, लेकिन दुर्भाग्यवश इसमें 19 लोगों की जान आकाशीय बिजली गिरने से चली गई। गुरुवार को तो सारण, गया, नालंदा, शेखपुरा, औरंगाबाद, पटना, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, भोजपुर, अरवल सहित आस पास के जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। कई जिलों में तो रेड अलर्ट के दायरे में बारिश हुई।

बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश

अब बिहार के लोगों को बारिश के कहर से अगले दो दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद है। पटना स्थित आईएमडी के अनुसार आज से 20 जुलाई तक बिहार में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। कुछ जिलों में हल्की-हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। ऐसे में कहीं धूप खिली रहेगी तो कहीं तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं।

बिहार में जानें कहां हुई कितनी बारिश

इस हफ्ते मॉनसून की सक्रियता के कारण बिहार में अच्छी बारिश देखने को मिली। इसमें सबसे अधिक बारिश औरंगाबाद में 141 मिमी दर्ज हुई। बांका, बेगूसराय, भभुआ, गया, जमुई और रोहतास में 130 से 140 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इस हफ्ते सभी जिलों में कुछ ना कुछ बारिश देखने को मिली। एक दो जिलों को छोड़कर सभी जिलों में 50 से 141 मिमी के बीच बारिश दर्ज हुई है।

बाढ़ का मंडराया खतराॉ

15 से 17 जुलाई के बीच हुए भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। कोसी, गंगा, सहित कई नदियां उफान पर हैं। साथ ही गया में पुल और पुलिया पानी में बह गए। जहानाबाद में दरधा नदी लबालब पानी भरी हुई है. कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है।

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News