Khabarwala 24 News New Delhi: Weather Today जुलाई का महीना भी खत्म होने को है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर से उमस जाने का नाम ही नहीं ले रही है। कल शाम को पड़ी हल्की बारिश ने दिल्ली सड़कों को तो भिगो दिया, लेकिन उमस काफी बढ़ गई है। वहीं पहाड़ों पर हो रही बारिश और लैंडस्लाइड से पर्यटक और स्थानीय लोग परेशान हो गए हैं। अगर यूपी-बिहार की बात करें, तो दोनों ही राज्यों में अगले दो दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
दिल्ली में क्या आज होगी बारिश? (Weather Today)
दिल्ली-एनसीआर में आज फिर से बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बरसात हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आज से 31 जुलाई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। दिन से शाम तक रोजाना हल्की बारिश हो सकती है। बारिश होने से तापमान में जरूर हल्की कमी आएगी, लेकिन उमस अभी भी परेशान करेगी। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है।
यूपी में आज बादल बनेंगे आफत! कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट (Weather Today)
उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। यूपी में झमाझम बारिश हो रही है। आज भी प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को पश्चिमी यूपी के साथ ही पूर्वी यूपी में भी भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं। साथ ही बादल गरजने और बिजली चमकने की भी संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
यूपी में आज भारी बारिश का अलर्ट (Weather Today)
मौसम विभाग के अनुसार आज आगरा, महोबा, जालौन, हमीरपुर, झांसी और ललितपुर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं फतेहपुर, उन्नाव, सहारनपुर, हरदोई, बांदा, चित्रकूट, शामली, मथुरा, मुजफ्फरनगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, एटा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, मुरादाबाद, रामपुर, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, बरेली, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी के इन जिलों में बिजली गिरने का खतरा (Weather Today)
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में बिजली गिरने का खतरा है
यूपी में आने वाले दिनों में यूपी का मौसम (Weather Today)
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। आगामी दो दिनों में कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने के भी आसार हैं। वहीं तापमान की बात करें तो अगले 5 दिनों में यूपी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।
हिमाचल के इन जिलों में आज भयंकर बारिश, रहें सावधान! (Weather Today)
हिमाचल प्रदेश में आज कई जिलों में भारी से भारी बारिश रिकॉर्ड की जाएगी। जिसके चलते आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस ऑरेंज अलर्ट के चलते राज्य में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। फिर 30 जुलाई से 1 अगस्त तक भी प्रदेश में कई जगह भारी बारिश की संभावना जताई गई है। हिमाचल प्रदेश मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, कुल्लू, ऊना, सोलन और सिरमौर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि राज्य के शेष जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
हिमाचल में आसमान में छाए रहेंगे बादल (Weather Today)
हिमाचल प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बीते कल बादल छाए रहे और कई स्थानों पर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके चलते ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। बीते कल राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सबसे अधिक अधिक तापमान ऊना में 35.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
भारी बारिश और खराब मौसम की स्थिति में बरतें सावधानी (Weather Today)
आने वाले दिनों में मौसम खराब होने की स्थिति में आम पब्लिक और टूरिस्ट बाहरी गतिविधियों को सीमित करें और खुद को सुरक्षित स्थान पर रखें और घर के अंदर रहें। वहीं नदी नालों के किनारे बिल्कुल न जाएं। राज्य सरकार द्वारा जारी की गई सारी गाइडलाइन का पालन करें और वेदर फोरकास्ट देख कर ही सफर प्लान करें। हर सड़क जिसपर आप सफर करने वाले हैं, वहां स्थानीय प्रशासन या पुलिस से रोड कंडीशंस की जानकारी ले लें और फिर सुरक्षित तरीके से सफर करें।
बिहार के 11 और जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (Weather Today)
बिहार में सोमवार की सुबह सिर्फ डेढ़ घंटे की तेज बारिश ने पटना की हालत बिगाड़ दी। ये हम नहीं बल्कि राजधानी पटना के निवासी ऋषभ ने तब कहा जब वो अपने बड़े भाई के साथ गर्दनीबाग के राजपूताना इलाके में एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने निकले। हाल ये था कि उनकी नई पल्सर बाइक ने पानी में आधा डूब कर उनके दोस्त अमित और रामानुज की भाभी की बरखी में गर्दनीबाग तक का सफर तय किया। रास्ते में कई बार ऐसा लगा कि गाड़ी कहीं पानी में ही न पलट जाए। ये हाल पटना के अधिकांश इलाकों का है। यूं समझिए कि बिहार का मौसम बिगड़ चुका है।
पटना वाले 2019 वाले डर से सहमे
पटना में 2019 की तेज बारिश ने बाढ़ ला दी थी। शहर के राजेंद्र नगर और बहादुरपुर में सेना के हेलीकॉप्टरों को मोर्चा संभालना पड़ा था। हाल ये हो गया था कि इन इलाकों में NDRD और SDRF की बोट सड़कों पर चलने लगी थी। अब सोमवार और फिर मंगलवार की सुबह तेज बारिश के बाद लोग कांप उठे। पटनावाले इसी डर से सहमे हुए हैं कि कहीं फिर से 2019 वाली बाढ़ जैसे हालात न बन जाएं। राजेंद्र नगर, बहादुरपुर, मीठापुर, गर्दनीबाग, गौड़ियामठ समेत कई इलाकों में भारी जल जमाव के चलते लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो चुका है। हालांकि पटना गया लाइन रोड पर नए बने नालों के चलते पानी का निकास तेजी से हो गया।
बिहार के इन जिलों में सुबह-सुबह भारी बारिश की चेतावनी
उधर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने सुबह-सुबह सिवान, सारण, पटना, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया जी, जहानाबाद, लखीसराय, नालंदा और मुंगेर जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया। इनमें से कई जिलों में तो भोर से ही तेज बारिश हो रही है।
राजस्थान में बारिश का रेड अलर्ट
राजस्थान में सावन के महीने में मानसून कहर बरपा रहा है। प्रदेश में इन दिनों अधिकतर जगहों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है। प्रदेश में इस कदर बारिश हो रही है कि कई जगहों पर सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया है। जिसके चलते कुछ स्थानों पर गाड़ियों की जगह नावें चलती भी देखी गईं।
लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और कई बांधों के गेट भी खोले गए हैं। जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। राजस्थान में आज भी तीन जिलों बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश को देखते हुए आज कई जिलों के स्कूल में भी छुट्टी घोषित की गई है।
राजस्थान में आज कहां-कहां होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने मंगलवार को तीन जिलों में अति भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। जिनमें भरतपुर, धौलपुर और करौली शामिल हैं। वहीं पांच जिलों अलवर, बारां, दौसा, कोटा और सवाई माधोपुर में भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी है। इसके अलावा प्रदेश के 19 जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। हालांकि दो अगस्त से भारी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।