Khabarwala 24 News New Delhi: Weather Today दिल्ली-एनसीआर के लोगों की आज सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई। राजधानी में बुधवार से रुक-रुक शुरु हुआ बारिश का सिलसिला रातभर जारी रहा। आज तड़के भी कई इलाकों में रिमझिम बारिश देखने को मिली। बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिल गई है। लेकिन अब जलभराव और ट्रैफिक जैसी समस्याएं उन्हें परेशान कर रही हैं। राजधानी में बारिश का दौर फिलहाल जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि अभी इसको लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है।
दिल्ली में आज भी बारिश के आसार (Weather Today)
मौसम विभाग के अनुसार आज भी दिल्ली-एनसीआर में आसमान पर बादलों का कब्जा रहेगा। साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है। इस दौरान थंडरस्टॉर्म और बिजली गिरने के भी आसार हैं। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। दिल्ली-एनसीआर में अगस्त के महीने की शुरुआत भी बारिश के साथ होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार राजधानी में 5 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुसार है। इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह दर्ज किया जा सकता है।
यूपी में जल्द बदल सकता है मौसम का मिजाज (Weather Today)
उत्तर प्रदेश में इन दिनों लगातार झमाझम बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है और नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। हालांकि, मौसम विभाग का यह कहना है कि 31 जुलाई से 1 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं है। ऐसे में गर्मी और उमस का असर बढ़ सकता है। 31 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बौछारें पड़ सकती हैं।
यूपी के इन जिलों में हल्की बारिश के आसार (Weather Today)
मौसम वैज्ञानिक की मानें तो आज बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जैसे जिलों और उनके आसपास के इलाकों में थोड़ा तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं लखनऊ, नोएडा, वाराणसी, बरेली, हरदोई, उन्नाव, कन्नौज, बिजनौर समेत अन्य कई जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
इन जिलों में वज्रपात की संभावना (Weather Today)
इन जिलों के साथ-साथ प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी जैसे क्षेत्रों में मेघगर्जन व वज्रपात की संभावना जताई गई है। ऐसे में किसानों, पशुपालकों और खुले क्षेत्र में रह रहे लोगों को सावधानी बरतने की विशेष सलाह दी गई है।
यूपी के कानपुर ग्रामीण में सबसे ज्यादा 17 मिमी हुई बारिश (Weather Today)
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को कानपुर ग्रामीण में 17 मिमी, फुरसतगंज में 16.6 मिमी, उरई में 15 मिमी, हमीरपुर में 13 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई है। साथ ही कानपुर शहर में 5.7 मिमी, वाराणसी बीएचयू में 5.4 मिमी, सुल्तानपुर में 13.6 मिमी, अयोध्या में 11 मिमी, बस्ती में 11 मिमी और लखनऊ में 9.6 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है।
गर्मी और उमस का प्रकोप जारी (Weather Today)
अगर बात तापमान की करें तो यूपी के वाराणसी बीएचयू में 34.8 डिग्री सेल्सियस, कानपुर ग्रामीण में 34.6 डिग्री सेल्सियस, बाराबंकी में 31.4डिग्री सेल्सियस, इटावा में 31.6 डिग्री सेल्सियस, लखीमपुर खीरी में 32 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। प्रयागराज में 33.4 डिग्री सेल्सियस, बस्ती में 34 डिग्री सेल्सियसअधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। प्रदेश में गर्मी और उमस का प्रकोप आने वाले दिनों में बढ़ जाएगा।
महानगरों के मौसम का हाल जानिए (Weather Today)
मुंबई के मौसम का हाल (Weather Today)
मुंबई में मौसम विभाग ने हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने कहा है कि मुंबई में आम तौर पर आसमान धुंधला दिखेगा। विभाग ने आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
चेन्नई में छिटपुट बारिश (Weather Today)
चेन्नई में आज छिटपुट से हल्की बारिश होने का अनुमान है। तमिलनाडु की राजधानी में आज आसमान धुंधला रहेगा। मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
कोलकाता में बारिश (Weather Today)
कोलकाता में आज गरज के साथ एक या दो बार बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आसमान में बिजली चमकने और धूल भरी आंधी चलने का भी अनुमान है। आईएमडी ने कोलकाता के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया है।
राजधानियों के मौसम का हाल जानिए
लखनऊ में आसमान आम तौर पर बादल से घिरा रहेगा। उत्तर प्रदेश की राजधानी में हल्की बारिश होने की भी संभावना है।
चंडीगढ़ में बादल छाए रहेंगे
चंडीगढ़ के आसमान में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
इन राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट
पटना और रांची के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। क्रमशः बिहार और झारखंड की राजधानियों में गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहां गरज के साथ एक-दो बार बारिश होने का अनुमान है।शिमला में आज गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। भोपाल में भी गुरुवार को बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के आसमान में आज बिजली चमकने का अनुमान है। वहां धूल भरी आंधी आ सकती है। आईएमडी ने भोपाल के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया है।
जयपुर में बारिश
जयपुर में आज भार बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि राजस्थान की राजधानी के आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली भी चमकेगी। वहीं देहरादून का मौसम भी आज सुहावना रहेगा। मौसम विभाग ने उत्तराखंड की राजधानी के लिए आज येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि वहां का आसमान आज आम तौर पर धुंधला दिखेगा और वहां एक से दो दौर की बारिश हो सकती है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।