Weather Today दिल्ली यूपी में बारिश तो उत्ताखंड-हिमाचल में अलर्ट, बिहार में मानसून पड़ा सुस्त, जानिए देशभर के मौसम का हाल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Weather Today दिल्ली-NCR में 7 जुलाई यानी आज सुबह जाेरदार बारिश देखने को मिली। यहां सुबह करीब 5 बजे से ही आसमान में बादल गरजने लगे थे और कुछ ही देर में हल्की बारिश के बाद झमाझम बारिश ने पूरे इलाके को भिगो दिया।

दिल्ली में मॉनसून 30 जून से पहले ही पहुंच चुका था, लेकिन उसके बाद बारिश न के बराबर हुई थी। आज की बारिश से उम्मीद जगी है कि अब राजधानी और एनसीआर में मॉनसूनी बारिश का असली दौर शुरू हो सकता है।उत्तराखंड और हिमाचल जैसे राज्यों में भारी बारिश आफत बनती जा रही है। चलिए जानते हैं आज देशभर में मौसम का हाल।

दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा दिन? (Weather Today)

दिल्ली-NCR में रविवार देर रात झमाझम बारिश हुई, जिसके बाद राजधानी में आज मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली में हल्की बारिश के आसार जताए हैं। इस मौसम ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और अगले 24 घंटे तेज हवाओं की संभावना जताई है।रिश तो हिमाचल-उत्तराखंड में अलर्ट, बिहार में सुस्त पड़ा मानसून, जानें आज मौसम का हाल

दिल्ली में गर्मी से मिल सकती है राहत (Weather Today)

दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बारिश के कारण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है, हालांकि उमस परेशान कर सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। हालांकि, आंधी और गरज-चमक की तीव्रता में थोड़ी कमी आने की संभावना है।

यूपी में बारिश के बाद अब सता रही उमस भरी गर्मी (Weather Today)

उत्तर प्रदेश में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद से अचानक उमस भरी गर्मी ने लोगों की मुश्‍किलें बढ़ा दी हैं। हालांकि बारिश में कुछ कमी आई है। वहीं उमस भरी गर्मी में रोजाना इजाफा होता जा रहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 12 जुलाई तक बारिश के आसार जताए गए हैं। इसके बाद मौसम साफ रहेगा।

झांसी समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट (Weather Today)

मौसम विभाग के अनुसार 7 जुलाई यानी सोमवार को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसी तरह पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर ही बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पूर्वी यूपी में कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने बताया कि दोनों हिस्सों में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को सहारनपुर, शामली, झांसी, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।

यूपी के इन इलाकों में वज्रपात की चेतावनी (Weather Today)

इसके साथ ही लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत जिले में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।

यूपी के इन जनपदों में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना (Weather Today)

गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है।

12 जुलाई तक बारिश की संभावना (Weather Today)

मौसम विभाग के अनुसार 8 से 10 जुलाई के बीच पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं। जबकि 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के दोनो हिस्सों में कुछ स्थानों पर ही बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। राजधानी लखनऊ में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे।

हिमाचल में फ्लैश फ्लड की चेतावनी (Weather Today)

हिमाचल प्रदेश में मानसून जोर पकड़ चुका है। रविवार को मंडी और चंबा में बादल फटने की घटनाएं हुईं जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने ऊना, हमीरपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर और अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट दिया है। चंबा और कुल्लू में येलो अलर्ट जारी हुआ है। अगले 24 घंटे बेहद संवेदनशील माने जा रहे हैं।

बिहार में सुस्त पड़ा मानसून

बिहार में इस समय बारिश लगभग थम चुकी है क्योंकि मानसून ट्रफ लाइन दक्षिण की ओर खिसक गई है। करीब 19 दिन पहले जो मानसून सीमाओं पर अटका था, वही अब फिर सुस्त हो गया है। फिलहाल राज्य में बारिश की संभावना बेहद कम है और मौसम गर्म व उमस भरा बना रहेगा।

जयपुर में सुबह से हो रही बारिश, 24 जिलों में अलर्ट जारी

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह से ही रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को सड़क पर निकलने में खासी परेशानी हो रही है। मौसम विभाग ने राज्य के 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि रविवार की तुलना में आज बारिश की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर पड़ी है, लेकिन राहत मिलने के ज्यादा आसार नहीं हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राजस्थान में अभी मानसून का असली दौर बाकी है।

उत्तराखंड के देहरादून समेत 4 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में मानसून अपना कहर बरपा रहा है। पर्वतीय इलाके में आज भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। अन्य जनपदों में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश का दौर शुरू होगा। जबकि, कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन होने की संभावना है। इसके चलते राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

उत्तराखंड में यहां बादलों ने डाला डेरा

देहरादून समेत आसपास के इलाकों में बादलों ने डेरा डाल रखा हैं। कुछ इलाके में कहीं-कहीं बौछारों का सिलसिला जारी है। यहां प्रदेश में बारिश से हालात अस्तव्यस्त है। बारिश के साथ मलबा आने की वजह से ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 67 सड़के बंद है। अगर मौसम साफ रहा तो पुल का काम तेजी से चल रहा है।

पहाड़ी से गिरा मलबा

शनिवार की सुबह दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोसान बैंड के पास मलबा और पत्थर गिर गया था। जिसे निर्माण विभाग की टीम ने फौरन साफ कर यातायात सुचारु कर दिया, लेकिन उसके कुछ देर बाद दोबारा पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिर गया। इसके बाद से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है। पहाड़ से रुक-रुक कर मलबा गिरने की वजह से रास्ता साफ करने में लोक निर्माण विभाग की टीम को परेशानी हो रही है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD