Khabarwala 24 News New Delhi: Weather Today मौसम विभाग ने दिल्ली में शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आज गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। दिन के समय अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
छाए रहेंगे बादल
आईएमडी के अनुसार 25 और 26 मई को दिन के समय बादल छाए रहेंगे। 27 और 28 मई को गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुामन है। फिर 29 मई को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने लोगों को सलाह दी है कि आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, इसलिए जरूरी होने पर लोग घर से बाहर निकलें। येलो अलर्ट का मतलब है कि लोग आंधी बारिश के दौरान अपने घरों में रहें या फिर सुरक्षित जगहों पर रहें। जरूरी होने पर घर से बाहर निकलने पर आप जरूरी सामान जैसे छाता, रेनकोट व अन्य सामान अपने साथ लेकर निकलें।
आया नगर में सबसे जयादा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार (23 मई) को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि आर्द्रता का स्तर 69 और 50 प्रतिशत के बीच रहा। आईएमडी ने कहा कि पालम व अन्य मौसम निगरानी स्टेशनों ने 36.2 डिग्री सेल्सियस, रिज ने 37.2 डिग्री सेल्सियस और आया नगर ने 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
यूपी में प्री-मॉनसून की दस्तक!
उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। यहां तापमान में भी उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। लखनऊ समेत कई जिलों में दिन में धूप खिल रही है, जबकि रात में हवा चलने से मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। 29 मई तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
जानिए यूपी में मौसम का हाल
मौसम विभाग की माने तो 24 मई को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। शनिवार को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने की उम्मीद है।
यूपी के इन जिलों में होगी बारिश
जिन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है, उनमें लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, बरेली, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बांदा और आस-पास के इलाके शामिल है।
जानिए तापमान का हाल
इसके अलावा वाराणसी, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव और आस-पास के इलाके शामिल है। इन इलाकों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने की संभावना है। अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की उम्मीद है। इसके बाद कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा। अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में आज आंशिक बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ के साथ तीव्र बौछारों को लेकर चेतावनी जारी की गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों बादल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो रही है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख मिचौली चल रही है। इस कारण उमस भरी गर्मी ने बेहाल किया हुआ है। अब ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि हुई है।
पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे
शुक्रवार को भी देहरादून में सुबह से चटक धूप खिली रही। दोपहर के समय आंशिक बादल मंडराने लगे लेकिन इससे और उमस बढ़ गई। देहरादून के साथ ही अन्य मैदानी जिलों में भी यही स्थिति है। वहीं, चार धाम सहित आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं और कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है। उधर गर्मियों में और भी गर्म दिनों की शुरुआत होने वाली है। रविवार से नौतपा का क्रम प्रारंभ होने की संभावना है। जिससे मैदानी क्षेत्रों में तपिश और बढ़ेगी। इस बार बारिश होने की वजह से भीषण गर्मी से बीच में राहत मिली थी लेकिन अब नौतपा शुरू होने से एक बार फिर सूरज के तल्ख तेवरों का सामना करना होगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज इसी तरह से बना रह सकता है।
राजस्थान का हाल
राजस्थान के कई इलाके इस समय भीषण गर्मी की चपेट में हैं। गंगानगर में पारा 47.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जो इस सीजन का सबसे उच्चतम तापमान है। वहीं कई शहरों में बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 25 और 26 मई को कोयंबटूर, पहाड़ी नीलगिरी और उसके पड़ोसी जिलों में बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है और अरब सागर में कम दबाव के क्षेत्र के बनने के कारण 15 से 20 सेमी से अधिक बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है। पहाड़ी राज्यों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।















