Khabarwala 24 News New Delhi: Weather Today मानसून अब पूरे जोश में है, लेकिन देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश की चाल एक जैसी नहीं है। कहीं बाढ़ जैसे हालात हैं, तो कहीं सिर्फ बादल गरजकर चले जा रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर की बात करें, तो यहां का मौसम इन दिनों सुहाना जरूर है, पर बारिश अभी भी कई इलाकों को बस छू कर निकल गई है। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक कहीं बहुत भारी बारिश का अलर्ट है, तो कहीं सिर्फ बादलों की धमकी। इस बीच आइए जानें आज 12 जुलाई को कैसा रहेगा देशभर में मौसम का हाल।
दिल्ली-NCR का मौसम (Weather Today)
शुक्रवार को दिल्ली में कुछ क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई तो कहीं बूंदाबांदी हुई और बीच-बीच में सूरज भी झलकता रहा। इस मिलेजुले मौसम की वजह से उमस भी रही। इस दोहरे मौसम के बीच मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। शनिवार को दिनभर बादल छाए रहने, हल्की बारिश, बिजली चमकने और गरजने की संभावना है। फिलहाल दिल्ली-NCR में तेज या भारी बारिश के कोई खास आसार नहीं हैं, लेकिन हल्की फुहारें और नमी भरी गर्मी अगले हफ्ते तक बनी रह सकती है।
यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट (Weather Today)
मौसम का हाल इन दिनों पूरे उत्तर भारत में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है। उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर चल रही है। वहीं एक बार फिर उत्तर प्रदेश में मौसम को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज 12 जुलाई 2025, को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की तरफ से जारी अनुमान के मुताबिक, 12 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है। इसके साथ ही कुछ इलाको में भारी बारिश हो सकती है।
यूपी में मेघ गर्जन के साथ व्रजपात की संभावना (Weather Today)
मौसम विभाग लखनऊ के मुताबिक, आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ-कुछ इलाकों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है। इसके साथ ही कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बरसात के दिनों में लोगों को बेहद सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बाढ़ग्रस्त और निचले इलाकों से दूर रहें। इसके साथ ही आकस्मिक बाढ़ वाले क्षेत्रों से दूर रहें और पेड़ों का सहारा लेने से बचें।
यूपी के इन शहरों के लिए चेतावनी जारी (Weather Today)
मौसम विभाग ने आज 12 जुलाई को उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर देहात, कानपुर नगर, औरैया और जालौन के लिए चेतावनी जारी किया है। इसके अलावा कन्नौज, इटावा, रायबरेली, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, अमरोहा, मेरठ और बिजनौर में अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर सहित अन्य जिलों का मौसम आज सामान्य रहेगा।
यूपी के इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश (Weather Today)
इसके अलावा बात करें यूपी के मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, गोंडा और अयोध्या के मौसम को लेकर स्थिति देखने वाली है। यहां तेज हवाओं से साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। फिलहाल बारिश और बदलते हुए मौसम को देखते को आईएमडी ने लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है।
राजस्थान में आज भी खुले रहेंगे छाते (Weather Today)
राजस्थान में मानसून ने रफ्तार पकड़ी हुई है और इसके चलते राज्य के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। बारिश ने जहां मौसम को सुहावना बना दिया है, वहीं दूसरी ओर लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर इसका खासा असर पड़ा है। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है हालांकि खेती-किसानी के लिहाज से यह ठीक है।
पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश (Weather Today)
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कई स्थानों पर हल्की से लेकर भारी बारिश दर्ज की गई। चाकसू में सर्वाधिक 97 मिमी बारिश हुई है। पश्चिमी राजस्थान में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई है, हालांकि जैसलमेर में अब तक अनुमान से कम बारिश दर्ज की गई है, यहां का तापमान भी सबसे अधिक 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजस्थान का कैसा रहेगा आज का मौसम (Weather Today)
मौसम विभाग ने 12 से 15 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। खास तौर पर 14 जुलाई को बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़ और प्रतापगढ़ जिलों में अत्यधिक बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, बारां, कोटा और झालावाड़ जिलों में 12 और 13 जुलाई को तेज बारिश हो सकती है। चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ में 13-14 जुलाई को भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
बिहार में अब भी मानसून धीमा (Weather Today)
कुछ जिलों को छोड़ दें तो बिहार के अधिकांश इलाकों में मानसून का असर कुछ खास नहीं है। बीते कुछ दिनों से अधिकतर इलाके सूखे हैं। शनिवार यानी आज के लिए भी मौसम विभाग की तरफ से कोई उम्मीद भरा पूर्वानुमान नहीं जारी हुआ है। उमस और गर्मी से आज भी हाल बेहाल रहने वाला है।
कैसा है बिहार के मौसम का हाल
कल यानी शुक्रवार को मौसम विभाग ने राज्य के पश्चिमी और दक्षिण-मध्य भागों के जिलों के एक या दो स्थानों पर तेज हवा और बारिश का अलर्ट जारी किया था, साथ ही कैमूर और रोहतास जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया था। राजधानी पटना में बादलों हल्की बारिश के बीच अधिकतम तापमान 35 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहा।
बिहार में कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग ने शुक्रवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान और गोपालगंज जिलों में ठनका और तेज हवा का पूर्वानुमान जारी किया था। जो आज अब सीमित कर दी गई है, आज किसी भी इलाके के लिए मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है लेकिन राज्य भर में कुछ-एक इलाकों से बारिश देखी जा सकती है। राजधानी पटना में भी आज कोई चेतावनी नहीं है। शहर के आसमान में छिटपुट बादल गुजरते नजर आ सकते हैं, लेकिन बारिश की गुंजाइश नहीं है। कल की बूंदाबादी से तापमान में कुछ गिरावट जरूर आएगी। आज पटना का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने वाला है।
उत्तराखंड में और कहर बरपाएगा मानसून!
उत्तराखंड में इन दिनों कुदरत का कहर बरस रहा है। पिछले 24 घंटे में देहरादून समेत राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। ऐसा ही आज भी मौसम का मिजाज रहने वाला है। मौसम विभाग की माने तो आज भी देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर समेत कई जिलों में भयंकर बारिश होने के आसार हैं।
उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो आज कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की तो कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। इन दिनों टिहरी और रुद्रप्रयाग में बारिश का अच्छा खासा असर देखने को मिल रहा है। यहां कई बड़ी नदियां उफान पर हैं। जिससे लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में 11 से 17 जुलाई तक लगातार बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश का अनुमान है। वहीं जम्मू-कश्मीर में 14 से 17 जुलाई के बीच भारी बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 11 से 15 जुलाई तक और हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों में 11 जुलाई को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पूर्वी यूपी में 12 और 15 जुलाई को तेज बारिश की चेतावनी है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 से 16 जुलाई के बीच मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा।
मध्य और पूर्व भारत का हाल
मध्य प्रदेश में 11 से 17 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, खासकर 11 से 14 जुलाई के बीच यहां कई हिस्सों में बहुत भारी वर्षा संभव है। छत्तीसगढ़ में 11 से 14 जुलाई तक, झारखंड में 11 से 15 जुलाई तक, और ओडिशा में 11 से 16 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। वहीं बिहार में 11, 15 और 16 जुलाई को बारिश होने के संकेत हैं। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी 13 से 16 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि बंगाल के तटीय क्षेत्रों में 14 जुलाई को तेज बारिश हो सकती है।
कोंकण, गोवा और गुजरात अलर्ट पर
पश्चिम भारत के इलाकों में भी भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा। कोंकण और गोवा में 13 से 15 जुलाई तक अच्छी बारिश हो सकती है। वहीं गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों में 12 से 17 जुलाई तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी है। मध्य महाराष्ट्र के घाटी इलाकों में 11, 13 और 14 जुलाई को और सौराष्ट्र में 13 जुलाई को बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।