CLOSE AD

Weather Today दिल्ली पानी-पानी, यूपी से लेकर हिमाचल तक बारिश का अलर्ट, जानिएं मौसम का हाल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Weather Today मॉनसून अपने अजीब ओ गरीब रंग दिखा रहा है। कुछ राज्यों में आफत की बारिश बरस रही है तो कहीं बारिस तरसा रही है। कृषि पर आधारित ये देश कम बारिश से कई तरह की परेशानियों से जूझ सकता है। वहीं हद से ज्यादा बारिश भी जमीन या फसलों के लिए ठीक साबित नहीं होती। कई राज्य अब भी ऐसे हैं, जिन्हें मूसलाधार बारिश का इंतजार है। वहीं कई बाढ़ और मौसम के कहर से जूझ रहे हैं उधर दिल्ली से लेकर हिमाचल, मध्य प्रदेश से लेकर बंगाल तक, बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग के मुताबिक़ आने वाले 7 दिनों तक ये बारिश जारी रहेगी और कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश भी हो सकती है। आइये जानते हैं, आज कहां-कहां बारिश का अलर्ट है.

दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम? (Weather Today)

दिल्ली और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण गर्मी और उमस से राहत भी मिली है, और परेशानी भी हो रही है। सड़कों पर पानी भर गया है, ट्रैफिक थमा हुआ है और कई जगह बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 10 से 13 जुलाई तक दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश जारी रहेगी।

दिल्ली में आने वाले दिनों में मौसम का हाल (Weather Today)

दिल्ली एनसीआर में रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इस दिन न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बदलते मौसम के कारण मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है, ऐसे में सतर्कता बरतना जरूरी है। सोमवार को भी मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान तापमान 23 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। आज दिल्ली एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश के भी आसार हैं।

यूपी में आज भी बारिश का अलर्ट (Weather Today)

उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर से अपना रंग बदलते हुए दिखाई दे रहा है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश तो हो रही है, लेकिन ज्यादातर जगहों पर बादल हल्की-फुल्की बौछारों के बाद ही चले जा रहे हैं। वहीं उमस भरी गर्मी का सिलसिला भी जारी है, जिसने लोगों को परेशान कर दिया। मौसम विभाग ने आज (11 जुलाई) भी बुंदेलखंड क्षेत्र के कुछ जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। यहां बादलों की गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट है।

यूपी में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना (Weather Today)

यूपी में शुक्रवार को पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में कुछ स्थानों गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। इस दौरान आईएमडी ने कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई है। कहीं-कहीं भारी बारिश होने का भी अलर्ट जारी किया है। शनिवार को प्रदेश में बारिश के दौर में तेजी आएगी और ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश हो सकती हैं। 15-16 जुलाई को भी अनेक स्थानों पर झमाझम बारिश के आसार बने हुए हैं।

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (Weather Today)

यूपी में आज 11 जुलाई को ललितपुर, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और चित्रकूट में भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. इसके अलावा मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, फतेहपुर, कौशांबी, रायबरेली, प्रतापगढ़, फतेहपुर, प्रयागराज, मीरजापुर, संत रविदास नगर और सोनभद्र में आज अनेक स्थानों पर बारिश होगी।

यूपी के इन जनपदों में हल्की बारिश का अनुमान (Weather Today)

कन्नौज, उन्नाव, अमेठी, सुल्तानपुर और जौनपुर में आज कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान जताया गया है, जबकि हाथरस, एटा, मैनपुरी, कासगंज, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, वाराणसी, चंदौली, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, अयोध्या, बलरामपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और कुशीनगर में आज एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। इन जिलों में किसी भी तरह को चेतावनी नहीं दी गई है।

बिहार में 20 जुलाई से मानसून होगा मेहरबान (Weather Today)

बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता में 20 जुलाई से तेजी आने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ झमाझम वर्षा की संभावना है। इसके पूर्व प्रदेश के कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी सहित 19 जिलों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ मेघ गर्जन व छिटपुट वर्षा की संभावना जताई गई है। पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है।

बिहार में उमस भरी गर्मी से राहत

बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी सहित प्रदेश के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई। राजधानी में 14.2 मिमी व जमुई के चकाई में सर्वाधिक वर्षा 32.2 मिमी दर्ज की गई।

गुरुवार को पटना समेत आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।गुरुवार को बिहार का अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 35.6 डिग्री सेल्सियस के साथ वाल्मीकि नगर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

पहाड़ों में तबाही मचा रही मूसलाधार बारिश

उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश ने कहर बरपा रखा है। जगह-जगह भूस्खलन और सड़क बंद होने की खबरें हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली जैसे मैदानी इलाकों में जलभराव और बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं।उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर और देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में आज 11 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में मौसम विभाग ने 14-16 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान जताया है। 11 से 16 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना है।

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी अलर्ट

मौसम विभाग ने 11 और 16 जुलाई को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में मूसलाधार बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है। इसके अलावा 12-16 जुलाई के बीच पश्चिमी राजस्थान में भारी वर्षा हो सकती है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News