CLOSE AD

AQI Today मौसम में बदलाव के साथ खराब हो रही प्रदूषण की स्थिति, 215 पहुंचा एक्यूआई

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

AQI Today Khabarwala 24 News Hapur : मौसम में बदलाव के साथ वातावरण में प्रदूषण की स्थिति भी खराब होने लगी है। पिछले एक सप्ताह से जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के आसपास बना हुआ है। लेकिन एक सप्ताह में इसके तीन सौ के पास पहुंचने की आशंका जाहिर की जा रही है। आसपास के राज्यों में जलाई गई पराली और मौसम में बदलाव इसकी मुख्य वजह बताई जा रही है। जिससे लोगों को खासी दिक्कत होने वाली है। अभी भी लोगों में आंखों में जलन का एहसास हो रहा है।

पिछले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव हुआ है। दिन में तेज धूप और गर्मी भले ही बरकरार हो, लेकिन सुबह शाम और रात में ठंडक हो रही है। शनिवार को जिले का एयर कंट्रोल इंडेक्स (एक्यूआई) 215 दर्ज किया गया। जबकि एक माह पहले यही एक्यूआई केवल 60 के आसपास था। आगामी दिनों में जहां ठंडक बढेगी, वहीं धुंध और पराली जलाये के कारण प्रदूषण का स्तर और बढ़ेगा। ऐसे में कुछ लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है। मौसम विज्ञानी डा. अशोक कुमार का कहना है कि मौसम में ठंडक, आसपास के क्षेत्र की स्थिति और बन रही अन्य परिस्थितियों को देखते हुए आने वाले कुछ दिनों में प्रदूषण की स्थिति और खराब रहेगी। अगले एक सप्ताह में एक्यूआई 300 के आसपास पहुंच सकता है।

अस्थमा, एलर्जी और हृदय रोगी रहें सचेत (AQI Today)

डा. गौरव मित्तल का कहना है कि ऐसे मौसम में अस्थमा, एलर्जी, हृदय एवं रक्तचाप रोगियों की परेशानी थोड़ी बढऩे लगी है। हालांकि अभी इनकी संख्या कम है। लेकिन इसके तेजी से बढऩे की संभावना है। दरअसल, मौसम में बदलाव का प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर दिख रहा है। अगले कुछ दिनों में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ सकती है, जो दिवाली के आसपास काफी अधिक होगी। ऐसे में अभी से एहतियात जरूरी हैं। इस स्थिति में लोगों में क्रोनिक आब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीज (सीओपीडी), ब्रोंकाइटिस, सांस लेने में परेशानी, गले में खराश व दर्द, खांसी और जुकाम की समस्या बढऩे लगी है। आने वाले दिनों में प्रदूषण की वजह से परेशानी और भी बढ़ सकती है, क्योंकि सर्दी का मौसम नजदीक है और दिवाली के बाद स्माग बढ़ जाता है। सावधानी एवं जागरूकता से ही प्रदूषण संबंधी इन परेशानियों से बचा जा सकता है।

ये बरतें एहतियात 

-प्रदूषण को घर में प्रवेश करने से रोकने के लिए दरवाजे-खिड़कियां बंद करके रखें

-अस्थमा एवं स्वस्थ व्यक्ति को रात में सोने से पूर्व भाप अवश्य लेनी चाहिए।

-संतुलित आहार और आठ घंटे की नींद अवश्य लें

-घर पर ही रहकर व्यायाम एवं योग करें।

-हाथों को साबुन से बार-बार धोएं।

AQI Today मौसम में बदलाव के साथ खराब हो रही प्रदूषण की स्थिति, 215 पहुंचा एक्यूआई AQI Today मौसम में बदलाव के साथ खराब हो रही प्रदूषण की स्थिति, 215 पहुंचा एक्यूआई AQI Today मौसम में बदलाव के साथ खराब हो रही प्रदूषण की स्थिति, 215 पहुंचा एक्यूआई AQI Today मौसम में बदलाव के साथ खराब हो रही प्रदूषण की स्थिति, 215 पहुंचा एक्यूआई AQI Today मौसम में बदलाव के साथ खराब हो रही प्रदूषण की स्थिति, 215 पहुंचा एक्यूआई AQI Today मौसम में बदलाव के साथ खराब हो रही प्रदूषण की स्थिति, 215 पहुंचा एक्यूआई AQI Today मौसम में बदलाव के साथ खराब हो रही प्रदूषण की स्थिति, 215 पहुंचा एक्यूआई AQI Today मौसम में बदलाव के साथ खराब हो रही प्रदूषण की स्थिति, 215 पहुंचा एक्यूआई AQI Today मौसम में बदलाव के साथ खराब हो रही प्रदूषण की स्थिति, 215 पहुंचा एक्यूआई AQI Today मौसम में बदलाव के साथ खराब हो रही प्रदूषण की स्थिति, 215 पहुंचा एक्यूआई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News