Khabarwala 24 News New Delhi: Weather उत्तर भारत के कई राज्य इस समय भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं। गर्मी का आलम यह है कि मानों सूरज आसमान से आग उगल रहा है।
मौसम विभाग की मानें तो 29 मई तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में सीवियर हीटवेव का दौर जारी रहने की उम्मीद है। वहीं नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज यानी 26 मई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्ली में 29 मई तक लू का दौर जारी रहने की आशंका है। इस दौरान तेज गर्म हवाएं चलेंगी और दिन का पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। IMD के अनुसार, इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल ऐसा है कि सड़कों से लेकर घरों के अंदर तक ऐसा लग रहा है जैसे कि सूरज आग ही आग बरसा रहा है। अब दिन के साथ रात का भी पारा बढ़ने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, 26 मई यानी रविवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
इस दौरान दोनों ही हिस्सों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर ऊष्ण लहर से तीव्र ऊष्ण लहर (लू) चलने के आसार हैं। पूर्वी यूपी में भी लू का अलर्ट जारी है। दोनों हिस्सों में ऊष्ण रात्रि होने की संभावना है। इस समय भीषण गर्मी से बीमारी भी बढ़ती जा रही है। तेज धूप के कारण चक्कर खाकर गिरना, बेहोश होने जैसी दिक्कतें अब आम बात हो गई है।
कैसा रहेगा आज का मौसम (Weather)
लखनऊ मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और आगरा में लू का अलर्ट जारी है। इसके साथ ही फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, महोवा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में लू से लेकर भीषण लू चलने की संभावना है। इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, एटा, औरैया, हमीरपुर और उसके आसपास के इलाकों में लू (हीट वेव) चलने के आसार हैं। बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संतरविदास नगर, जौनपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई जिले में ऊष्ण रात्रि की संभावना है।
इन जनपदों में ऊष्ण रात्रि का अलर्ट जारी (Weather)
इसके साथ ही फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बागपत, मेरठ और मथुरा जिले में ऊष्ण रात्रि का अलर्ट जारी किया गया है. कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में रात गर्म रहने की संभावना है।
कैसा रहेगा देश के मौसम का हाल (Weather)
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, गंगीय पश्चिम बंगाल में मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की उम्मीद है। वहीं 26 और 27 मई को पश्चिम बंगाल व ओडिशा तट पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब हो सकती है समुद्र में ऊंची लहरें हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की उम्मीद है।
हल्की मध्यम बारिश की संभावना
इसके अलावा होटल आंध्र प्रदेश, दक्षिण तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के पूर्वी हिस्सों और झारखंड में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। उत्तराखंड के दक्षिणी छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा, विदर्भ, मराठवाड़ा और रायलसीमा के हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। वहीं राजस्थान में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति हो सकती है और हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में हीटवेव की स्थिति हो सकती है।
देश की कैसी रहेगी मौसमी गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, मध्य बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं।