Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली एनसीआर में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। सुबह के 4 बजे से ही लगातार बारिश हो रही है। यही नहीं अगले कुछ घंटे के अंदर तेज बारिश दिल्ली के कई हिस्सों में होने का पूर्वानुमान दिल्ली मौसम केंद्र ने जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से आज और कल यानी शुक्रवार और शनिवार को बारिश होती रहेगी। बारिश का सिलसिला न सिर्फ दिल्ली बल्कि नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव तक जारी रहेगा। आज और कल दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग ने 27 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक पूरे दिल्ली एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह येलो अलर्ट घने कोहरे का है. खास तौर पर रात और शाम के वक्त अगर लोग यात्रा कर रहे हैं तो बेहद सावधानी बरतें। फिलहाल आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में अगले दो घंटे में तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है, जबकि सुबह से ही रुक-रुक कर हल्की बारिश हो भी रही है।
बारिश की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट का भी पूर्वानुमान दिल्ली मौसम केंद्र ने जारी किया है। फिलहाल दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है। दो दिन की लगातार बारिश के बाद तापमान में और गिरावट हो सकती है।
वेस्ट यूपी में झमाझम बारिश (Weather)
उत्तर प्रदेश में लोग कड़ाके की सर्दी से लोगों का जीना मुहाल होने लगा है। शुक्रवार सुबह की शुरुआत नोएडा-गाजियाबाद समेत कई जिलों में बूंदाबांदी के साथ हुई। आज ज्यादातर जिलों में सुबह और शाम घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को बारिश के साथ ओलावृष्टि और तेज हवा चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटो में यूपी में मौसम का यूटर्न दिखाई दे सकता है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है। बारिश के साथ ओले भी गिर सकते है, जिससे आने वाले दिनों में ठंड तेजी से बढ़ेगी।
यूपी के कई जिलों में कोहरा (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में घना कोहरा छाएगा. गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। आज यूपी के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है, जबकि कई जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आज देर रात और सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाएगा। वेदर रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही, कुछ इलाकों में कोहरा और ठंडी हवाओं का प्रभाव जारी रहेगा।
यूपी के इन जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में शुक्रवार को अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर ,सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, बरेली, संभल और उसके आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी है. बादल बिजली के साथ तेज हवाएं फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, सहारनपुर, शामली, कानपुर नगर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर में बादल गरजने और बिजली गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
यूपी के इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना (Weather)
इसके अलावा बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज,आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, इटावा, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, संभल,बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजेंगे और इसके साथ ही बिजली गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
इन राज्यों के लिए आईएमडी का अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग ने आज से 30 दिसंबर तक मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात समेत 8 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने और ओले गिरने का अलर्ट दिया है। 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती हैं। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने की संभावना है। दक्षिण भारत के राज्यों आंध्र प्रदेश ओर तमिलनाडु में भी गरज चमक के साथ भारी बारिश होने का अलर्ट दिया है। राजस्थान के 15 जिलों में ऑरेंज और 16 जिलों में यलो अलर्ट रहेगा।
घना कोहरे की चेतावनी (Weather)
अगले 3 दिन घना कोहरा छा सकता है। 28 दिसंबर को जयपुर सहित 23 जिलों में बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और 5 दिन बारिश होने की संभावना है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर देखने को मिलेगा। हरियाणा के 16 जिलों में बारिश होने का ऑरेंज और 6 जिलों में यलो अलर्ट रहेगा। हवाओं और बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। 12 जिलों में भारी बारिश होने की भी संभावना है। इससे अगले 3 दिन हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।
देश में ताजा मौसमी परिस्थतियां (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पश्चिम और इससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के दक्षिण में लो प्रेशर वाला एरिया है, जो आंध्र प्रदेश-उत्तरी तमिलनाडु के तट पश्चिम की ओर बढ़ गया और कमजोर होकर उसी एरिया के ऊपर कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो गया। इसके असर से निचले क्षोभमंडल स्तर पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हो रहा है। इसके असर से तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु्, पुडुचेरी में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं कड़कती बिजली गिरने की संभावना है।
इन राज्यों में शीतलहर-कोहरे की चेतावनी (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार, 30 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में शीतलहर चलने से ठंड बढ़ेगी। 28 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, असम और मेघालय 31 दिसंबर तक घना कोहरा छाएगा। 30 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में ग्राउंड फ्रॉस्ट की स्थिति होने की संभावना है।