Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के कई राज्यों में मॉनसून की बारिश का दौर जारी है। वैसे तो मॉनसून खत्म होने वाला है, लेकिन जाता हुआ मॉनसून कई जगहों पर आफत की तरह बरस रहा है।
कल राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई। बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा में भी आज बारिश के आसार हैं।
दिल्ली में बारिश की संभावना (Weather)
मौसम विभाग ने आज राजधानी में बारिश की संभावना जताई है। कल दोपहर बाद दिल्ली में अच्छी बारिश हुई। जिसके बाद तापमान कम हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। आईएमडी ने आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली में सामान्य रूप से बादल छाए रहने और मध्यम बारिश का पूर्वानुमान और येलो अलर्ट जारी किया है।
येलो अलर्ट खराब मौसम तथा स्थिति के और अधिक बिगड़ने की आशंका को दर्शाता है, जिससे जन-जीवन प्रभावित हो सकता है। वहीं आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 34 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
भारत के विभिन्न राज्यों में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। बारिश से लोगों को उमस से राहत तो मिली लेकिन जगह-जगह जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं। फिलहाल यूपी में तीखी धूप के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
बुधवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। राजधानी लखनऊ में दोपहर के समय बहुत तेज बारिश होने से कई जगहों पर जलभराव की समस्या खड़ी हो गई। मौसम विभाग के अनुसार 5 सितंबर से मॉनसून दोबारा से यूपी पर मेहरबान हो सकता है। प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी के इन जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट (Weather)
गुरुवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 5 सितंबर को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, देवरिया और गोरखपुर में भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है।
संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और मुरादाबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। इसके साथ ही रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। यूपी में अनेक स्थानों पर बारिश की उम्मीद है।
राजस्थान में भी बारिश (Weather)
राजस्थान में मॉनसून फिर जोर पकड़ रहा है। कल राजस्थान के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मॉनसून सक्रिय रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है।
वहीं बीते चौबीस घंटे में उदयपुर, भीलवाड़ा व बाड़मेर जिलों में कई जगह अति भारी बारिश दर्ज की गई है। आईएमडी के अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज कमजोर होकर चक्रवाती परिसंचरण में बदल गया और अब ये राजस्थान के ऊपर है, जिससे आज बारिश के आसार हैं।
इन राज्यों में भी बारिश (Weather)
यह है अगले 24 घंटों का अनुमान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभवना जताई है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
इसके साथ ही उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में भी बारिश के आसार हैं। वहीं जम्मू कश्मीर, लद्दाख, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है।