Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली-एनसीआर में अब गर्मी चुभना शुरू हो गई है। दिन के समय ऐसे लग रहा है जैसे लू के थपेड़े चल रहे हैं। मार्च के महीने में अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास हो रहा है। उत्तर भारत में हरियाणा, राजस्थान, यूपी और बिहार में धूप-छांव जैसा मौसम रह रहा है। आईएमडी के अनुसार मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। जानकारी के अनुसार रोजाना 1 से 2 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। अगले कुछ दिनों में तेज गर्म हवाएं यानी लू चलेगी। चलिए जानते हैं कैसा रहेगा देशभर का मौसम?
दिल्ली में हीटवेव का अलर्ट (Weather)
राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। जोकि सामान्य से अधिक है। आईएमडी के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम साफ रह सकता है। आईएमडी के अनुसार आज राजधानी का अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है। स्काईमेट के अनुसार पिछले 2-3 दिन में आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, ओडिशा और गुजरात के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रिकाॅर्ड किया गया।
यूपी में यूटर्न लेगा मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में अब धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से और बुंदेलखंड के इलाकों में बुधवार को तपिश से लोगों का बुरा हाल रहा। तेज धूप निकलने की वजह से झांसी, हमीरपुर, प्रयागराज और कानपुर देहात में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 27 मार्च यानी गुरुवार को फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली और वाराणसी समेत 13 जिलों में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। वहीं राजधानी लखनऊ में 18 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम और 39.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार 27 मार्च को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इसके साथ ही दक्षिण भाग में कहीं-कहीं पर हीटवेव होने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और सोनभद्र जिले में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है।
जानिए यूपी में आने वाले दिनों का पूर्वानुमान (Weather)
इसके साथ ही मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर नगर, रायबरेली और उसके आस-पास के इलाकों में उष्ण दिन (हॉट डे) का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 28 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इसके साथ ही पूर्वी यूपी में दक्षिण भाग में कहीं-कहीं पर हॉट डे का भी अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी में तेज रफ्तार से चलेंगी पछुआ हवाएं (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार 29 मार्च को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने के साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इसके अलावा 30 मार्च, 31 मार्च और 1 अप्रैल को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है।27 मार्च को दक्षिणी यूपी और झांसी समेत बुंदेलखंड के कुछ इलाकों में उष्ण दिवस की परिस्थितियां हैं। इसके बाद अगले दो-तीन दिन तेज रफ्तार पछुआ हवाओं के जोर से तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट आएगी। इसके बाद फिर से तापमान चढ़ने का दौर शुरू होगा।
जम्मू-कश्मीर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट (Weather)
जम्मू-कश्मीर में मौसम तेजी से बदल रहा है। नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम का मिजाज बदल गया है। ऊपरी हिस्सों में बारिश के साथ बर्फबारी के कारण तापमान में कम हो गया है। आईएमडी के अनुसार काले बादल छाए रहेंगे।
बिहार-राजस्थान में तेज गर्मी का अलर्ट (Weather)
बिहार में भी मौसम बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी। हालांकि अब तेज धूप खिलने से तापमान बढ़ सकता है। आईएमडी ने आने वाले दिनों में मौसम के साफ रहने का अनुमान जताया है। वहीं तापमान भी 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है। राजस्थान में भी तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इससे तापमान में गिरावट आ सकती है। अगले 48 घंटों में जोधपुर और बीकानेर संभाग में 20-30 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चलने का अनुमान है। हालांकि इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है। अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा।
पहाड़ी राज्यों में बारिश की संभावना (Weather)
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में अचानक मौसम बदल सकता है, जिससे ठंड में भी इजाफा हो सकता है। इन राज्यों में रहने वालों को सतर्क रहने और मौसम की जानकारी पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।
अरुणाचल प्रदेश में 28 और 29 मार्च को भारी बारिश की संभावना (Weather)
देशभर में गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है। कहीं तेज और कहीं धीमी गति से तापमान में इजाफा हो रहा है। दूसरी तरफ अरुणाचल प्रदेश में 28 और 29 मार्च को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।