Khabarwala 24 News New Delhi: Weather पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अभी पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, यूपी, बिहार, दिल्ली और राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यूपी समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना विभाग की ओर से जताई गई है। मौसम विभाग ने क्रिसमस के दिन तटीय राज्यों में बारिश की संभावना जताई है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम (Weather)
क्रिसमस के दिन मौसम मुख्यतः साफ रहेगा, हालांकि हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। क्रिसमस के अगले दिन, 26 दिसंबर की रात से हल्की बूंदाबांदी शुरू हो सकती है। 27 दिसंबर को मौसम खराब रहने की संभावना है, जिसमें मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 28 दिसंबर को भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है, तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इसके बाद, 29 दिसंबर से मौसम साफ होने की उम्मीद है।
यूपी में बारिश का अलर्ट (Weather)
पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और यूपी के कई जिलों में हुई बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है। मंगलवार को भी नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई, जिसके चलते तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन मौसम के शुष्क रहने का ही अनुमान जताया है लेकिन आने वाले दिनों एक बार फिर से तेज बारिश देखने को मिलेगी और शीत लहर चलने की भी चेतावनी जारी की गई है जिससे ठंड में और इजाफा होगा।
अलाव का ले रहे सहारा (Weather)
ठंड के कहर से बचने के लिए लोग अब अलाव का सहारा ले रहे हैं तो वहीं कोहरे ने भी लोगों की मुसीबतें बढ़ाई हुई है। सुबह और शाम के समय कोहरे की वजह से यातायात के आवागमन में खासी दिक्कतें हो रही है। मौसम विभाग ने आज 25 दिसंबर को भी मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है लेकिन नोएडा, मेरठ, बरेली, पीलीभीत समेत 31 जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम में 27 से होगा बदलाव (Weather)
27 दिसंबर से एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने का संभावना जताई गई है। इस दौरान रात और सुबह के समय छिछले से मध्यम कोहरा रहने की संभावना है। पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलेगीं। जिससे अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।
यूपी के इन जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट (Weather)
यूपी में आज नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, बुलंदशहर, रामपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया और बलिया में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है।
तेज बारिश और ओले गिरने की संभावना (Weather)
दो दिन बाद पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. यूपी में मथुरा, आगरा, हाथरस, अलीगढ़, एटा और फिरोजाबाद में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, हापुड़, सँभल, बदायूं, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर में अनेक स्थानों पर बारिश का अनुमान है ।
वहीं मुराबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर शहर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और बहराइच में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है।
बिजली गिरने का अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, यनम, तमिलनाडु, कराईकल और पुडुचेरी में बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों में बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। आईएम़डी के अनुसार मणिपुर, मिजोरम, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, असम, नागालैंड, मेघालय, त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश में सुबह और रात के समय कोहरा छा सकता है।
हिमाचल में शीत लहर (Weather)
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में शीत लहर चलने की आशंका भी विभाग ने जताई है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान और लद्दाख में भी शीत लहर चलने की संभावना है। हिमाचल के कुछ इलाकों में पाला पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार क्रिसमस के दिन पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, दक्षिणी आंध्र प्रदेश, उत्तरी तमिलनाडु के कुछ इलाकों में 35 से लेकर 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
अगले दो दिन भी बारिश के आसार (Weather)
मौसम विभाग की ओर से मछुआरों को समुद्री इलाकों में न जाने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार पुडुचेरी, तमिलनाडु और कराईकल में आंधी, बिजली गिरने की संभावना है। 26 दिसंबर को भी यही स्थिति रहेगी। वहीं, 26 और 28 दिसंबर को गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में छिटपुट बारिश होने की संभावना है। 26 से 28 दिसंबर के बीच मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ में बारिश की संभावना है।