Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देशभर के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा देखने को मिल रहा है. कहीं गर्मी तो कहीं तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावनाएं बनी हुई हैं। भारतीय मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी और मध्य भारत के कई इलाकों में गरज के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 48 घंटों में बिहार, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में मूसलाधार बारिश के आसार जताए गए हैं। हालांकि, इससे स्थानीय लोगों के लिए काफी परेशानी हो रही है। आईएमडी के अनुसार, बिहार के छपरा, गोपालगंज, सीवान, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर में भारी बारिश के अनुमान हैं। वहीं झारखंड के बोकारो, चाईबासा, दुमका, हजारीबाग और रांची में आंधी-तूफान की स्थिति बनी है।
दिल्ली एनसीआर में गर्मी बढ़ेगी (Weather)
दिल्ली-एनसीआर में दिन का अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो सामान्य से कुछ डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान भी 16 से 19 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। तेज धूप के कारण गर्मी का असर बढ़ेगा, लेकिन हवा में नमी की मौजूदगी से उमस भी महसूस हो सकती है।
उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में भी गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से इन इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। खासकर राजस्थान के उत्तरी हिस्सों जैसे हनुमानगढ़ और गंगानगर में बादल छाने और हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं, पूर्वी भारत में पश्चिम बंगाल और ओडिशा में गरज के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। स्काईमेट के अनुसार, इन क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे मौसम में बदलाव आएगा।
यूपी में आसमान से बरसेगी आग! (Weather)
यूपी वालों को अब जबरदस्त गर्मी सताने वाली है। प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदल गया है। रविवार की तरह ही सोमवार को भी यहां मौसम साफ रहने वाला है। इस दौरान दिन में तेज धूप खिलेगी। वहीं, सूरज ढलते ही रात में मौसम में हल्की ठंड महसूस होगी। इस वक्त अच्छी खासी गर्मी पड़ने लगी है।
यह गर्मी आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है। मौसम विभाग की मानें तो इस महीने के आखिरी दिनों में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। भले ही यूपी में मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक कोई चेतावनी नहीं जारी की है, लेकिन आने वाले दिनों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में उछाल देखा जाएगा।
कैसा रहेगा यूपी में मौसम? (Weather)
मार्च जाते-जाते अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को यूपी के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में पहुंच गए हैं। ऐसे में लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, झांसी, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर और अयोध्या समेत अन्य जिलों में आसमान साफ रहने वाला है। इतना ही नहीं धूप की तीखी किरणे लोगों को तपिश का एहसास कराएंगी। ठीक ऐसे ही 25, 26 और 27 मार्च को भी मौसम का मिजाज रहने वाला है। वहीं, 27, 28 और 29 मार्च को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रह सकता है।
यूपी में कौन-सा शहर सबसे गर्म? (Weather)
अब अगर तापमान की बात करें तो बीते दिनों की तुलना में हल्की-फुल्की गिरावट जरूर दर्ज की गई है, लेकिन उसका असर मौसम पर ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाला। जैसे-जैसे प्रदेश के जिलों में तेज धूप खिलेगी, वैसे-वैसे तापमान में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही गर्मी भी बढ़ेगी। कानपुर शहर में सबसे कम 12.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
वहीं, बहराइच में 12.8 डिग्री सेल्सियस , मेरठ में 13.1 डिग्री सेल्सियस , शाहजहांपुर में 13.1 डिग्री सेल्सियस , बरेली में 14.1 डिग्री सेल्सियस , बुलंदशहर में 14.5 डिग्री सेल्सियस , आगरा ताज में 14.9 डिग्री सेल्सियस , इटावा में 14.6 डिग्री सेल्सियस और बाराबंकी में 14.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। रविवार को यूपी का सबसे गर्म जिला प्रयागराज दर्ज किया गया। यहां अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शनिवार को भी यहां अधिकतम तापमान इतना ही रहा।
यूपी में कहां सता रही गर्मी? (Weather)
इसके अलावा लखीमपुर खीरी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। लखीमपुर खीरी में सबसे कम 29.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। इतना ही नहीं, फतेहपुर में 30.2 डिग्री सेल्सियस , मुजफ्फरनगर में 30.5 डिग्री सेल्सियस , बरेली में 30.7 डिग्री सेल्सियस , नजीबाबाद में 31.4 डिग्री सेल्सियस , शाहजहांपुर में 31.4 डिग्री सेल्सियस , बुलंदशहर में 32 डिग्री सेल्सियस , अलीगढ़ में 32.6 डिग्री सेल्सियस और बस्ती में 32 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। राजधानी लखनऊ में 15.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान और 33.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। ऐसे ही लखनऊ से लेकर सीतापुर, लखीमपुर खीरी, नोएडा, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, संभल, पीलीभीत में अच्छी खासी गर्मी पड़ने लगी है।
हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में ठंड बरकरार (Weather)
वहीं दक्षिण भारत में तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है, जबकि तटीय इलाकों में तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर रहेगा। पहाड़ी क्षेत्रों, जैसे हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर थम सकता है, हालांकि, ठंडक बरकरार रहेगी। कुल मिलाकर, सोमवार को भारत का मौसम गर्मी, उमस और बारिश से भरा होगा।
60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं (Weather)
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में तूफान के साथ बिजली गिरने के आसार हैं। यूपी ही नहीं छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और सिक्किम में बिजली गिरने की संभावनाएं ज्यादा हैं। इसके साथ ही इन राज्यों में 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में कई जगहों पर तो अधिकतम तापमान 36 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है।
पटना में आज साफ रहेगा मौसम (Weather)
पटना में आज मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। दोपहर में तेज धूप निकलने से गर्मी पसीने छुड़ाएगी। मौसम विभाग के अनुसार पटना का अधिकतम तापमान ३३ डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।
तेलंगाना में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट (Weather)
तेलंगाना में भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। साथ ही उत्तरी तेलंगाना में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार महबूबाबाद, वारंगल, हनमकोंडा, कुमुराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, पेद्दापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, जंगाओं जिलों में बिजली चमकने, तेज हवाएं चलने, गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है।
तमिलनाडु में भी बारिश का अनुमान (Weather)
तमिलनाडु के कई हिस्सों में दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन के शुष्क मौसम के बाद 27 मार्च से बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो सकता है, जोकि अगले दिन तक जारी रह सकता है। बारिश का कारण उत्तरी कर्नाटक से दक्षिणी तमिलनाडु तक फैली एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ है, जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर है।
ओडिशा में आंधी-तूफान का अलर्ट (Weather)
ओडिशा के कई जिलों में सोमवार को आंधी-तूफान का पूर्वानुमान जताया गया है। आईएमडी के भुवनेश्वर केंद्र के अनुसार, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक और जगतसिंहपुर जिलों में बादलों की गरज और बिजली चमकने के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं तटीय जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।