AKP Khabarwala24 News Hapur (साहिल अंसारी) : कार्यक्रम का आरंभ अतिथिगण द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा पुष्प अर्पित कर किया गया। संगीत विभाग की अध्यक्षा प्रो. जया शर्मा के नेतृत्व में रियांशी वर्मा, मुस्कान वर्मा, रूचि, अनामिका मुद्गल तथा मनु शर्मा ने दीप गीत, सरस्वती वंदना, तथा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एस.डी.एम.हापुड़ सुनीता सिंह ने मतदाता के अधिकार की विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा इस बात पर बल दिया कि एक व्यक्ति के जीवन में दस- बारह बार ही वोट डालने का मौका आता है, अत: अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने मतदान से संबंधित ऐप तथा पोर्टल की भी सूचना दी। तहसीलदार हापुड़, जय प्रकाश ने अपने उद् बोधन में देश की दशा एवं दिशा को मतदान द्वारा निर्धारित करने की बात को रेखांकित किया।नायब तहसीलदार श्वेता छापड़िया ने अपने भाषण में छात्राओं को लोकतांत्रिक सरकार द्वारा प्रदत्त मतदान के अधिकार का वैचारिकता के साथ उपयोग करने के लिए लिए प्रेरित किया।
डायट हापुड़ पूर्व प्राचार्य जयवीर सिंह जी ने अपने व्याख्यान में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी तथा छात्राओं को मतदान देने के लिए जागरूक किया। “मतदाता जागरूकता अभियान” विषय के अंतर्गत गृहविज्ञान विभाग द्वारा रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर संगीता अग्रवाल एवं प्रोफेसर आभा शुक्ला ने अपना निर्णय देते हुए निकिता को प्रथम, राशि को द्वितीय, दीप्ति को तृतीय, अंजलि को प्रोत्साहन तथा पोस्टर प्रतियोगिता में दीप्ति चौधरी को प्रथम, तनिष्का को द्वितीय, अंजलि को तृतीय एवं प्रोत्साहन पुरस्कार वर्षा को नामित किया।
प्रो. सरोजिनी ने कार्यक्रम का संचालन अत्यंत कुशलता पूर्वक किया। “मतदाता जागरूकता अभियान” कार्यक्रम की संयोजिका तथा राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ.सर्वेश ने मतदाता पहचान पत्र से संबंधित महाविद्यालय की संपूर्ण छात्राओं की आख्या प्रस्तुत की। अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा प्रो. अरुणा शर्मा तथा राजनीति विज्ञान विभाग की प्रो. अमिता शर्मा ने अपने व्याख्यान में मतदान के महत्व तथा उसके अधिकार तथा संबंधित अन्य बातों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो साधना तोमर ने अपने संबोधन भाषण में मतदान के महत्व को रेखांकित किया तथा छात्राओं को पहचान पत्र बनवाकर मतदान देने के लिए प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राएं,प्राध्यापिकाएं तथा समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।