Khabarwala 24 News New Delhi : Vivo new phone वीवो अपने Y200 सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Y200e को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि इस महीने के आखिर तक Y200e पर खरोंच न आए इसलिए इसे प्रीमियम लुक के साथ-साथ एंटी-स्टेन कोटिंग के साथ इकोफाइबर लेदर फिनिश के साथ पेश किया जाएगा। Y200e में फीचर्स के तौर पर AMOLED डिस्प्ले होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। वीवो इस डिस्प्ले के साथ बेहतरीन ग्राफिक्स की सुविधा देगा। वीवो का ये फोन दमदार स्टीरियो स्पीकर सेटअप के साथ आता है, जिससे कि यूज़र्स को गजब का ऑडियो एक्सपीरिएंस मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक Vivo Y200e 5G में 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है. इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर भी हो सकते हैं और यह धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग के साथ आ सकता है।
ऑरो लाइट फीचर नहीं (Vivo new phone)
इससे पहले वीवो Y200e 5G को गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है। वहां से पता चला है कि ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है और इस फोन में फ्लैट डिस्प्ले मिलता है। फोन के सेंटर पर पंच होल मिलता है। देखने में इस फोन का डिज़ाइन Vivo Y200 5G की तरह लगता है और ऐसा लग रहा है कि नए फोन में ऑरो लाइट फीचर नहीं मिलेगा। इस फोन को नेवी ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया था।
साइट्स पर भी लिस्टेड (Vivo new phone)
Vivo Y200e 5G को गीकबेंच, BIS और ब्लूटूथ SIG साइट्स पर भी लिस्ट किया गया था। इसमें देखा गया कि फोन एड्रेनो 613 जीपीयू और 8 जीबी रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC मिलेगा। वीवो का ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच OS 14 के साथ आ सकता है। इस फोन में फुल-एचडी+डिस्प्ले भी हो सकता है और ये 1,080×2,400 पिक्सल रेजोलूशन हो सकता है।
खास होगा सेल्फी कैमरा (Vivo new phone)
ये फोन 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा और ये 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में 64 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। फोन को डेजर्ट गोल्ड और जंगल ग्रीन शेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा सकता है।
शुरुआती दाम पर उपलब्ध (Vivo new phone)
कीमत की बात करें तो वीवो Y200 5G को भारत 21,999 रुपये के शुरुआती दाम पर उपलब्ध कराया जा सकता है, जो कि इसके 8जीबी, 128जीबी स्टोरेज के लिए है। वहीं इसके 8जीबी, 256जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा सकता है।