Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Video यह वायरल वीडियो हमें याद दिलाता है कि शादियां भी लोगों की तरह ही अनोखी और फनी हो सकती हैं। दरअसल, इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा दुल्हन रॉकेट पर विदाई लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
फनी एनीमेशन वीडियो (Viral Video)
इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहुत लोगों का ध्यान खींचा है। वायरल क्लिप में साख देखा जा सकता है, कि दुल्हन दूल्हे के साथ अपने माता-पिता के घर छोड़ने वाली है, लेकिन तभी अचानक वे दोनों किसी गाड़ी के ब्जाय रॉकेट पर बैठ जाते हैं और जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। इससे पहले कि आप कुछ समझें, हम आपको बता दें कि उन्होंने फनी वीडियो के लिए एनीमेशन का इस्तेमाल किया है। ज्यादातर हम देखते हैं कि नया-नया जोड़ा अपने माता-पिता के घर से सजाई गई गाड़ी या पालकी में निकलते हैं, लेकिन इस नए तरीके ने लोगों को बहुत हंसाया है।
India is not for beginners 😜 pic.twitter.com/9YX3Ap3yaj
— Professor (@Masterji_UPWale) August 24, 2024
फटाक से उड़ जाता है। राॅकेट (Viral Video)
इसके साथ ही साथ वीडियो में यह भी देखा जा सकता है, कि दूल्हा रॉकेट पर आगे बैठता है और अपनी दुल्हन को पीछे बैठने के लिए कहता है। तभी वहां एक आदमी आता है और पीछे से रॉकेट में आग लगा देता है। जिसके बाद वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि रॉकेट फटाक से उड़ जाता है। बता दें, कि वीडियो को 24 अगस्त को एक्स पर “इंडिया इज नॉट फॉर बिगिनर्स” कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था. इस वीडियो को अब तक 10 लाख बार देखा गया है, सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो पर अब तक 6 लाख से भी ज्यादा लाइक आ चूके हैं। तो वहीं लगभग 1 हजार लोगों ने इसे रिपोस्ट भी किया है।
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Viral Video)
वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने इस वीडियो पर भर-भर कर कमेंट किए है। ऐसे में एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा, कि “भारत के क्रिएटर्स ने कमाल कर दिया, दूसरे क्रिएटर्स चौक जाएंगे हैं”। तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, कि “किसी को असली मिसाइल का इस्तेमाल करना चाहिए था, ताकि वे दूसरे महाद्वीप में अपना हनीमून का आनंद ले सकें।