CLOSE AD

Viral Video अपंग बनकर मांग रहा था भीख , चाचा ने वाइपर से पिटाई कर खोल दी पोल; वीडियो हुआ मजेदार वायरल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Video भीख मांगने वाले अधिकतर लोग किसी न किसी तरह लाचारी दिखाकर पैसे और मदद मांगते हैं। हालांकि अब इसे व्यापार बना दिया गया है, जिसमें अब लोग फर्जी तरीके से पैसे मांगने लगे हैं। यह भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हो रहा है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति सड़क पर रेंगते हुए भीख मांग रहा था लेकिन एक चाचा जी को शक हो गया और उन्होंने इस व्यक्ति को पीटना शुरू कर दिया और तब तक पीटा जब तक ये उठकर चलने नहीं लगा।

भीख मांगने के लिए बना अपंग (Viral Video)

वायरल वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि शख्स खुद को अपंग बताते हुए भीख मांगने पहुंचा था लेकिन चाचा को उसको शक हो गया। इसके बाद उन्होंने कैसे ठीक किया, वीडियो में देखिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर बैठे एक शख्स को एक बुजुर्ग वाइपर लेकर पीट रहे हैं और खड़े होने के लिए कह रहे हैं।

तरह तरह के कर रहे हैं कमेंट्स (Viral Video)

हालांकि व्यक्ति अपंग बताते हुए खड़े होने में असमर्थता जताता है। हालांकि बुजुर्ग को पहले से ही पता था कि ये शख्स झूठ बोल रहा है तो उन्होंने उसे डांट लगाते हुए खड़े होने के लिए कहा। हैरानी की बात है कि कुछ देर बाद वह शख्स खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों के तरह तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।

https://www.facebook.com/vivek.bansal.94/videos/454333850281316

क्या बोले यूजर्स (Viral Video)

वीडियो शेयर कर एक ने लिखा कि चाचा ने अपाहिज मांगने वाले को खड़ा करके नई जिंदगी दी, आप भी ऐसे मांगने वाले को देखें तो नई जिंदगी दे सकते हैं। एक ने लिखा कि ऐसे ही चाचाओं की जरूरत है देश में। एक ने लिखा कि पाकिस्तान में ऐसे चाचाओं और ठगों की कोई कमी नहीं है। एक ने लिखा कि चाचा ने तो अच्छा इलाज कर दिया। ऐसे चाचाओं को जरूरत हर देश में है।

एक ने लिखा कि फ्री की खाने की आदत लोगों को इस कदर लग चुकी है कि मेहनत करके लोग खाना ही नहीं खाना चाहते। एक अन्य ने लिखा कि चाचा के वाइपर में जादू है। एक अन्य ने लिखा कि अब ऐसा ना हो कि चाचा के पास लोग अपने अपंग बच्चे लेकर पहुंच जाएं और वाइपर से मारकर उन्हें ठीक करने के लिए कहने लगें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News