Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Video सड़कों पर घूमने वाले जानवरों से कई तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं। कुछ वीडियो ऐसे सामने आए जिसमें छुट्टा जानवर इंसानों पर जानलेवा हमले करते दिखाई दिए। ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक सांड अचानक एक दुकान में घुस गया, जिसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया।
सांड जब दुकान में घुसा (Viral Video)
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फोन रिपेयरिंग की दुकान में दो लोग बैठकर काम कर रहे हैं। दुकान के काउंटर पर एक ग्राहक भी खड़ा दिखाई दे रहा है। दुकान में सब कुछ सामान्य है। तभी एक सांड की एंट्री हुई जो तेज रफ्तार से दौड़ता हुआ दुकान की ओर आया और काउंटर को फांदकर सीधे दुकान में घुस गया। इससे दुकान में मौजूद दोनों व्यक्ति बुरी तरह डर गए।
सांड के दुकान में घुसने की वजह से सामान बिखर गए। वहीं दुकान के अन्दर दो लोग फंसे दिखाई दे रहे हैं। दुकान छोटी थी, ऐसे में उन्हें बाहर निकलने के लिए रास्ता भी नहीं मिल पा रहा था। सांड को दुकान से बाहर निकालने के लिए कई लोग आगे आए हालांकि वीडियो में यह नहीं दिखाई दिया कि सांड को कैसे बाहर निकाला गया।
Question: “What is your wildest dream?”
Answer: pic.twitter.com/3t0YW5XZ3f
— Chirag Barjatya (@chiragbarjatyaa) April 23, 2024
तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो (Viral Video)
वीडियो को @chiragbarjatyaa नाम के ङ्ग यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो को करीब एक मिलियन लोग देख चुके हैं। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों के कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि हो सकता है कि वह भी अपना स्मार्टफोन रिपेयर करवाने आया हो। एक अन्य ने लिखा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि सांड इस तरह दुकान में घुस सकता है।
लोग कर रहे कमेंट्स (Viral Video)
एक ने लिखा कि कोई भी पार्टी इस चुनाव में ये वादा नहीं कर रही हैं कि उनकी सरकार आने पर इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाएंगे। एक ने लिखा कि सांड दुकानदार से कह रहा है कि आज फोन तेरा भाई रिपेयर करेगा। एक अन्य ने लिखा कि नगर पालिका के लोग आराम से कुर्सी पर झूला झूल रहे होंगे। उन्हें इस तरह की घटनाओं से क्या फर्क पड़ता है।