Saturday, February 8, 2025

viral post  ऑटो चालक की चेतावनी, कहा- “नो रोमांस, आपका प्राइवेट प्लेस या OYO नहीं….

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News new Delhi: viral post आजकल के सस्ते और आसानी से उपलब्ध होटल्स जैसे ओयो ने अपनी सेवाओं के कारण चर्चा में खूब नाम कमाया है। हालांकि, रोमांटिक कपल्स की बढ़ती संख्या ने ओयो के लिए समस्या खड़ी कर दी, और कंपनी ने यह घोषणा कर दी कि वह अब गैर-शादीशुदा जोड़ों को कमरे नहीं देगा। लेकिन अब लगता है कि यही समस्या सिर्फ होटलों तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि ऑटो रिक्शा तक पहुंच गई है।

Couples को ऑटो ड्राइवर ने दी चेतवानी (viral post)

हाल ही में एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी गाड़ी में बैठने वाले यात्रियों के लिए एक सख्त चेतावनी दी है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस चेतावनी में लिखा गया है, “नो रोमांस, ये कैब है, आपका प्राइवेट प्लेस या ओयो नहीं। कृपया दूरी बनाए रखें और शांत रहें, सम्मान देंगे, तभी सम्मान मिलेगा।” ऑटो की पैसेंजर सीट के सामने लटकते इस कार्ड को देखकर लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया और मजे भी लिए।

वायरल हुआ सोशल मीडिया पर पोस्ट (viral post)

यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर viralbhayani अकाउंट से शेयर किया गया और दो दिन में इसे १ लाख ६४ हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस पोस्ट पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं। कुछ यूजर्स ने कहा, “ऑटो वाले भैया के लिए सम्मान बढ़ गया।” वहीं, कुछ लोग इसे ऑटो वाले का व्यक्तिगत मुद्दा मानते हुए कहते हैं कि शायद वह खुद सिंगल होंगे।ऑटो ड्राइवर की यह चेतावनी अब सोशल मीडिया पर एक मजेदार चर्चा का विषय बन गई है। जहां एक ओर लोग इसे सही मानते हैं, वहीं दूसरी ओर यह भी सवाल उठाया जा रहा है कि क्या इस तरह के नियमों से जोड़ों को परेशान करना उचित है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles