Vaishya Sankalp Rally Khabarwala 24 News Hapur : अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश की युवा शाखा की एक बैठक युवा जिला अध्यक्ष सचिन गोयल सर्राफ के आवास पर आहूत की गई जिसमे 17 दिसंबर को होने वाली वैश्य संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए योजना तैयार की गई ।
बैठक में युवा प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि रहे । उन्होंने वैश्य समाज की युवा टीम से आवाहन किया की 17 दिसंबर की लखनऊ रैली के लिए जनपद के प्रत्येक नगर से रैली में समाज के युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जाए। 17 दिसंबर की लखनऊ रैली की सफलता वैश्य समाज की समाजिक और राजनीतिक दशा को सुधारने का कार्य करेगी क्योंकि रैली के माध्यम से समाज अपने राजनीतिक अधिकारों की मांग करेगा ।
बैठक में मौजूद प्रदेश मंत्री संजय अग्रवाल ने कहा की रैली की कामयाबी से हर वैश्य को राजनीतिक व सामाजिक रूप से मजबूती मिलेगी रैली के माध्यम से जिसकी जितनी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी का स्पष्ट संदेश राजनीतिक दलों को दे दिया जाएगा ।
प्रदेश उपाध्यक्ष युवा अभिषेक गोयल भट्ठे वालो ने कहा की समाज के युवाओं को हमारे संगठन के माध्यम से लखनऊ अधिक से अधिक संख्या में जाकर राजनीतिक चेतना का नारा बुलंद करना चाहिए ।
यह रहे मौजूद (Vaishya Sankalp Rally)
कार्यक्रम में मौजूद जिला अध्यक्ष हापुड़ डॉ विपिन गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष सचिन गोयल सराफ ,उपाध्यक्ष सुमित कंसल महामंत्री ,प्रशांत बंसल, मीडिया प्रभारी राहुल बंसल, ,अग्रवाल महासभा के कोषाध्यक्ष विमेश गोयल , वैश्य कर्मचारी कल्याण संघ के मंगलसेन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे
