Khabarwala 24 News Muzaffarnagar : UP News यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर जिले के ककरौली थाना क्षेत्र के जटवाड़ा गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां दो युवकों ने मजाक और मस्ती के इरादे से कबूतरों के पैरों में लाल और हरी लाइट बांधकर उन्हें रात के अंधेरे में उड़ा दिया। इससे गांव में ड्रोन (Drone) उड़ने की अफवाह फैल गई, जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से एक पिंजरा, दो कबूतर और तीन लाइट बरामद कीं।
Drone की तरह दिखा कबूतरों का उड़ना (UP News)
घटना के अनुसार, रात के अंधेरे में ग्रामीणों ने गांव के ऊपर लाल और हरी लाइट के साथ कुछ उड़ता हुआ देखा, जिसे वे ड्रोन समझ बैठे। डर के मारे ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और पाया कि यह कोई ड्रोन नहीं, बल्कि कबूतर थे, जिनके पैरों और गर्दन में लाइट बंधी थी। पुलिस ने तुरंत दो युवकों, शाकिब (पुत्र जावेद) और सोएब (पुत्र अफसर), दोनों निवासी जटवाड़ा, को हिरासत में लिया। दोनों की उम्र 23-24 वर्ष बताई गई है।

तलाशी में मिले पालतू कबूतर और लाइट (UP News)
पुलिस ने शाकिब के घर की तलाशी ली, जहां पालतू कबूतर और लाइट बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांव में पहले से ही ड्रोन (Drone) की अफवाहें चल रही थीं। शाकिब ने लाल और हरी लाइट खरीदी थी, जिसे मजाक के तौर पर कबूतरों के पैरों और गर्दन में बांधकर उन्हें उड़ाया गया ताकि ग्रामीणों को ड्रोन का भ्रम हो।
मुजफ्फरनगर – रात में साकिब और सुएब की साजिश, कबूतरों के पैरों और गले में लाल-हरी लाइट बांधकर उन्हें रात के अंधेरे में उड़ाया करते थे, ताकि आसमान में ड्रोन जैसी झलक दिखाकर लोगों में डर और अफवाह फैलाई जा सके।#drone #Muzafarnagar pic.twitter.com/sWzx5VfmDM
— khabarwala24 (@khabarwala24) July 31, 2025
पुलिस की कार्रवाई और एसएसपी की अपील (UP News)
मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे ड्रोन उड़ने की अफवाहों पर घबराएं नहीं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। साथ ही, ककरौली थाना पुलिस की त्वरित और सराहनीय कार्रवाई के लिए 20,000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


