Khabarwala 24 News Agra: Tajmahal विश्व प्रसिद्ध ताजमहल एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वजह है एक वायरल वीडियो, जिसमें एक नाबालिग कथावाचक बाल विदुषी लक्ष्मी को ताजमहल के अंदर शिव तांडव का पाठ करते हुए देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो के आते ही ताज सुरक्षा और एएसआई में अफरा तफरी मच गई। इसके साथ ही एक बहस और छिड़ गई है कि क्या यह सांस्कृतिक अभिव्यक्ति है या ऐतिहासिक स्मारक के नियमों की खुली अवहेलना?
Tajmahal में शिव तांडव का पाठ करती नजर आई
बताया जा रहा है कि यह वीडियो हाल ही में “द ताज स्टोरी” नामक अभियान के समर्थन में शूट किया गया है, जिसमें बाल विदुषी लक्ष्मी ने “ताजमहल नहीं तेजोमहालय” कहते हुए स्मारक के तथाकथित “असली इतिहास” का संदेश दिया। वीडियो में वह पारंपरिक परिधान में ताजमहल के भीतर शिव तांडव का पाठ करती नजर आ रही हैं।
धार्मिक अनुष्ठान प्रतिबंधित है (Tajmahal)
सहायक संरक्षण प्रिंस वाजपेयी का कहना है कि एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) के नियमों के अनुसार किसी भी संरक्षित स्मारक परिसर में धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-पाठ या प्रदर्शनात्मक वीडियो शूटिंग प्रतिबंधित है, मगर इतनी सुरक्षा और सीआईएसफ की निगरानी के बावजूद ऐसे में यह वीडियो न केवल विरासत स्थल की मर्यादा पर प्रश्न खड़ा कर रहा है, बल्कि सुरक्षा प्रोटोकॉल की भी पोल खोलता नजर आ रहा है।
मामले की होगी जांच (Tajmahal)
एएसआई के प्रिंस बाजपई ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है। इस पूरे प्रकरण में ताज सुरक्षा कर्मियों से भी जवाब तलब किया गया है कि कैसे यह वीडियो परिसर के अंदर रिकॉर्ड किया गया। इस बीच, “बाल विदुषी लक्ष्मी” का वीडियो लगातार ट्रेंड कर रहा है ।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















