Prayagraj में लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़, 20 से अधिक दूल्हों के साथ कर चुकी हैं कांड

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Prayagraj: यूपी के जनपद Prayagraj में शादी के नाम पर ठगी करने वाला एक बड़ा गिरोह शनिवार को खुल्दाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस गिरोह में चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने घनश्याम नगर रेलवे क्रॉसिंग पैदल पुल के पास से गिरफ्तार किया।

पकड़े गए अभियुक्तों में करेली की शहाना, पीपलगांव की निशा कुमारी, प्रीति देवी, झूंसी की ममता भारतीय, शाहगंज के आसिफ, मोहम्मद जैनुल और राजस्थान के अलवर निवासी श्रीराम गुर्जर शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से छह फर्जी आधार कार्ड और ठगी के 35 हजार रुपये बरामद किए हैं। पूछताछ में चार युवतियों ने पिछले तीन वर्षों में दुल्हन बनकर 20 से अधिक दूल्हों को लूटने की बात कबूल की है। सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

Prayagraj में तीन साल से सक्रिय था गिरोह

Prayagraj पुलिस के अनुसार, यह गिरोह प्रयागराज सहित कई जिलों में पिछले तीन साल से सक्रिय था। गिरोह का मुख्य सरगना श्रीराम गुर्जर शादी के इच्छुक अविवाहित युवकों की जानकारी जुटाता था। इसके बाद गिरोह फर्जी रिश्तेदारों और कूटरचित दस्तावेजों के जरिए उनके परिजनों का विश्वास जीतता था।

शादी के बाद दुल्हनें मौका पाते ही नकदी, जेवर और कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थीं। कई मामलों में विदाई के दौरान दुल्हनें रास्ते में बहाना बनाकर गायब हो जाती थीं, जबकि कुछ मामलों में ससुराल पहुंचने के बाद मौका मिलते ही भाग जाती थीं। गिरोह के सदस्य कभी-कभी दूल्हे के घर पहुंचकर बहाने से दुल्हन की विदाई करा लेते थे।

एेसा आया मामला सामने

मामला तब सामने आया जब राजस्थान के अलवर निवासी गोपाल गुर्जर ने खुल्दाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके बेटे की शादी का झांसा देकर एक लाख 75 हजार रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर गिरोह को धर दबोचा। इंस्पेक्टर खुल्दाबाद ने बताया कि गिरोह का नेटवर्क काफी विस्तृत है और इसमें कुछ सफेदपोश लोग भी शामिल हो सकते हैं। कई बार जब ससुराल वाले दुल्हन से संपर्क करने की कोशिश करते, तो उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जाती थी।

आदर्श बहू का करती थी नाटक

Prayagraj पुलिस के मुताबिक, गिरोह की लुटेरी दुल्हनें शादी के बाद कुछ समय तक आदर्श बहू का नाटक करती थीं, ताकि किसी को शक न हो। इसके बाद मौका मिलते ही वे कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थीं। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों और पीड़ितों की तलाश में जुटी है, ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके। इस कार्रवाई से उन लोगों को सबक मिलेगा जो शादी जैसे पवित्र बंधन का इस्तेमाल ठगी के लिए करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD