Khabarwala 24 News Noida: Noida News गौतमबुद्धनगर (Noida) पुलिस कमिश्नरेट की थाना फेस-3 पुलिस ने एक सनसनीखेज कार्रवाई करते हुए इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के नाम से फर्जी ऑफिस चलाकर लोगों को ठगने वाले 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह पुलिस जैसे लोगो और रंग का इस्तेमाल कर, कूटरचित दस्तावेजों के जरिए लोगों को भ्रमित कर पैसे ऐंठ रहा था। पुलिस ने मौके से 9 मोबाइल फोन, 17 स्टांप मोहर, 6 चेक बुक, 9 आईडी कार्ड, और 42,300 रुपये सहित अन्य सामग्री बरामद की है।
क्या है पूरा मामला (Noida News)
10 अगस्त 2025 की रात को थाना फेस-3 और सेंट्रल नोएडा पुलिस ने सेक्टर 70 के बीएस-136 में छापा मारकर इस फर्जी ऑफिस का भंडाफोड़ किया। अभियुक्तों ने इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के नाम से एक किराए का ऑफिस बनाया था, जहां वे पुलिस जैसे लोगो, रंग, और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर लोगों को ठग रहे थे। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

क्या है अपराध का तरीका (Noida News)
- फर्जी ऑफिस और लोगो: अभियुक्तों ने संगठित गिरोह बनाकर सेक्टर 70 में किराए पर ऑफिस लिया और उस पर पुलिस जैसे रंग और लोगो के साथ इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो का बोर्ड लगाया।
- कूटरचित दस्तावेज: ये लोग विभिन्न मंत्रालयों जैसे मिनिस्ट्री ऑफ ट्राइबल अफेयर्स, मिनिस्ट्री ऑफ आयुष, और मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट के फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर लोगों को भ्रमित करते थे।
- अंतरराष्ट्रीय संस्था का दावा: अभियुक्त अपनी संस्था को इंटरपोल, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन, और यूरेशिया पोल से संबद्ध बताते थे। साथ ही, यूके में एक फर्जी ऑफिस का दावा भी करते थे।
- वेबसाइट के जरिए ठगी: अपनी वेबसाइट www.intlpcrib.in पर फर्जी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेट प्रदर्शित कर लोगों से डोनेशन के नाम पर पैसे वसूलते थे।
- लोकसेवक का दिखावा: ये लोग प्रेस कार्ड, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आईडी कार्ड, और विभिन्न संस्थाओं की मोहरें रखकर खुद को लोकसेवक के रूप में पेश करते थे।
कौन हैं गिरफ्तार अभियुक्त (Noida News)
- बिभाष चंद्र अधिकारी: पुत्र प्रभाकर अधिकारी, निवासी कृष्णा नगर, नलहाटी, वीरभूम, पश्चिम बंगाल (शिक्षा: बीए)
- अराग्य अधिकारी: पुत्र बिभाष चंद्र अधिकारी, निवासी कृष्णा नगर, नलहाटी, वीरभूम, पश्चिम बंगाल (शिक्षा: बीए, एलएलबी)
- बाबुल चंद्र मंडल: पुत्र स्व. वीरेंद्रनाथ मंडल, निवासी नॉर्थ कंचुआ, अशोक नगर, 24 परगना, पश्चिम बंगाल (शिक्षा: 12वीं)
- पिन्टूपाल: पुत्र उत्पल पाल, निवासी छुदनकंदी, नोघटी, वीरभूम, पश्चिम बंगाल (शिक्षा: 12वीं)
- समापदमल: पुत्र अदुमल, निवासी किशनपुर, नालहट, वीरभूम, पश्चिम बंगाल (शिक्षा: 12वीं)
- अशीष कुमार: पुत्र मुनिमय मोहन सिंह, निवासी दक्षिण कलकत्ता, टालीगंज, कलकत्ता, पश्चिम बंगाल (शिक्षा: 12वीं)
यह किया गया बरामद (Noida News)
मोबाइल फोन: 9, चेक बुक: 6 (अलग-अलग बैंकों की), स्टांप मोहर: 17 (अलग-अलग नामों की), आईडी कार्ड: 9 (प्रेस, मानवाधिकार आयोग, और अन्य संस्थाओं के), 42,300 रुपये, 6 एटीएम कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 वोटर कार्ड, 3 विजिटिंग कार्ड, मंत्रालयों के फर्जी सर्टिफिकेट, 1 सीपीयू, 4 ब्यूरो के बोर्ड, लेटर पैड, ट्रस्ट डीड, और लिफाफे।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।