Khabarwala24 News: नोएडा (Noida) में ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) की पिटाई का मामला सामने आया है। समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) विवादों में घिर गए। मंगलवार को नोएडा के एक निजी न्यूज चैनल के स्टूडियो में उनके साथ मारपीट की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक उन्हें थप्पड़ मारता दिख रहा है।
डिंपल यादव (Dimple Yadav) पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
हाल ही में डिंपल यादव (Dimple Yadav) साड़ी पहनकर एक मस्जिद में गई थीं, जिसके बाद मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) ने उनके खिलाफ अशोभनीय बयान दिया था। इस टिप्पणी से सपा कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी थी। सपा समर्थकों ने मौलाना के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। साथ ही कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन भी हुए। इस विवाद के बाद मौलाना साजिद रशीदी चर्चा में आ गए थे।
नोएडा (Noida) न्यूज चैनल में बुलाकर की गई मारपीट
जानकारी के अनुसार, नोएडा (Noida) के एक निजी न्यूज चैनल ने मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) को इंटरव्यू के लिए बुलाया था। चैनल के गेस्ट कोऑर्डिनेटर ने उन्हें औपचारिक रूप से नोएडा ऑफिस में आमंत्रित किया। लेकिन इंटरव्यू के दौरान अचानक सपा के युवा नेता मोहित नागर ने स्टूडियो में पहुंचकर मौलाना पर हमला कर दिया। वायरल वीडियो में मोहित नागर को मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। इस घटना ने न्यूज चैनल के स्टूडियो में हंगामा मचा दिया।
सपा सांसद डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले मौलाना राशिद की नोएडा के न्यूज चैनल में सपा कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी।#Noida #SajidRashidi #MaulanaSajidRashidi #SPWorkers #MohitNagar #DimpleYadav #XBreaking #NoidaNews #AkhileshYadav #Viral #ViralVideo #MaulanaRashid pic.twitter.com/3WWvwYYztM
— khabarwala24 (@khabarwala24) July 29, 2025
पुलिस ने शुरू की जांच
इस मामले में थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मारपीट के पीछे का सटीक कारण क्या था, लेकिन डिंपल यादव (Dimple Yadav) पर टिप्पणी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी को मुख्य वजह माना जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। लोग इस मामले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग सपा कार्यकर्ताओं के इस कदम की निंदा कर रहे हैं, तो कुछ डिंपल यादव (Dimple Yadav) के समर्थन में बोल रहे हैं। यह घटना नोएडा (Noida) और उत्तर प्रदेश की सियासत में चर्चा का विषय बन गई है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।